बीजापुर : छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ बस्तर संभाग के प्रवक्ता एवं जिला सचिव बीजापुर कैलाश रामटेके ने रविवार काे विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शिक्षक एलबी संवर्ग को दो दशक की लंबी संघर्ष के बाद वर्ष 2018 से शिक्षा विभाग मे संविलियन किया गया है, एवं पिछले दो वर्षों से नियमित पदों पर पदोन्नति हो रही है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए
जैसे प्रधान अध्यापक प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला साथ ही इस सत्र से प्राचार्य के पद पर भी पदोन्नति मिली है। शिक्षक साथियों वर्तमान मे हर्ष का विषय यह है, कि वर्तमान मे पदस्थ संयुक्त संचालक शिक्षा राकेश पाण्डेय बस्तर संभाग ने एक पत्र 29 अक्टूबर को जारी कर बस्तर संभाग के समस्त शिक्षा संगठनों को 3 नवंबर 25 को बैठक हेतु आमंत्रित किया है। ताकि पदोन्नति के संबंध मे विचार विमर्श कर आ रही समस्यों को दूर कर जल्द पदोन्नति की प्रक्रिया हो सके। संभाग के कई शिक्षक संगठनों ने उनकी इस पहल का स्वागत किया है। सभी शिक्षक चाहते हैं, कि जल्द से जल्द पदोन्नति की प्रकिया पूरी हो ताकि 20-25 वर्षों से पदोन्नति की राह देख रहे शिक्षकों की उम्मीदें पूरी हो सकें। कई शिक्षक रिटायर के कगार पर हैं। शालेय शिक्षक संघ के बस्तर संभाग के सभी पदाधिकारी इस बैठक मे भाग लेकर शिक्षकों की जल्द पदोन्नति हेतु अपने सुझाव रखेंगे वा वरिष्ठता सूची मे जो त्रुटियां है उसके सुधार हेतु भी अपना सुझाव देंगे।



Comments