एम्स में इलाज के लिए भर्ती हुई तीजन बाई,प्रधानमंत्री ने फोन पर जाना था हाल-चाल

एम्स में इलाज के लिए भर्ती हुई तीजन बाई,प्रधानमंत्री ने फोन पर जाना था हाल-चाल

दुर्ग : छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध पंडवानी गायिका पद्मश्री- पद्मभूषण-पद्मविभूषण से सम्मानित तीजन बाई को बेहतर इलाज के लिए आज रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया। बता दें कि शनिवार को अपने रायपुर दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीजन बाई की बहु को फोनकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली थी। अब प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए उन्हें एम्स में भर्ती कराया है।

एक नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायपुर प्रवास के दौरान प्रसिद्ध पंडवानी गायिका डॉक्टर तीजन बाई के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए फोन पर उनकी बहू रेणु से बात की थी। इस दौरान रेणु ने बताया था कि तीजन बाई का स्वास्थ्य खराब है। तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ा हुआ है, शरीर में कमजोरी है, खाने-पीने में दिक्कत हो रही है। इस पर प्रधानमंत्री ने अफसोस जताते हुए कहा था कि उनका ध्यान रखिए। बातचीत में पीएम ने कहा था कि कोई भी जरूरत हो, निसंकोच बताना।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए 

दो सालों से बिस्तर में ही हैं तीजन बाई

बीते 2 वर्षों से 80 वर्षीय तीजन बाई लकवा ग्रस्त होकर गम्भीर रूप से बीमार हैं। बड़े बेटे की आकस्मिक मृत्यु के सदमे ने तीजन बाई के हाथ से तंबूारा छीन लिया था और तब से वह बिस्तर में ही हैं। News 24, लल्लूराम डॉट कॉम की खबर के बाद तत्कालीन भूपेश सरकार ने संज्ञान लिया था और तीजन बाई के स्वास्थ्य जांच के लिए उनके घर पर डॉक्टर की ड्यूटी लगाई थी। वहीं इलाज के खर्च और आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार को लल्लूराम डॉट कॉम की खबर के बाद वर्तमान साय सरकार ने 5 लाख रुपए की सहायता राशि दी थी। लगभग 2 साल से केवाईसी के चलते तीजन बाई को पेंशन नहीं मिल रहा था। इस पर भी साय सरकार ने संज्ञान लिया. अब हर माह मिलने वाले पेंशन को नियमित जारी की जा रही है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments