धमतरी : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पुश्तैनी जमीन विवाद से परेशान युवक ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर केरोसिन छिड़ककर आत्मदाह की कोशिश की। सुरक्षाकर्मियों ने समय रहते युवक को देखकर पकड़ा और रुद्री थाना ले गया।
जानकारी के मुताबिक, भखारा थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर के रहने वाले देवेंद्र कुमार साहू पुश्तैनी जमीन के विवाद से काफी ज्यादा परेशान हो चुका था। वह आज अपना आवेदन लेकर निराकरण के लिए कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचा था।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए
इससे पहले भी लगातार युवक जमीन विवाद को लेकर शिकायत कर चुका था, लेकिन कार्रवाई न होने के कारण युवक ने अपने ऊपर केरोसिन छिड़ककर आत्मदाह की कोशिश की। वहीं कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने युवक की हरकत को देख लिया और समय रहते उसके पास रखे केरोसिन के डिब्बे को छुड़ाया और युवक को पकड़कर रुद्री थाना ले गया। पीड़ित युवक का आरोप है पिता की मौत के बाद कोटवार ने जमीन के दस्तावेजों में गड़बड़ी की है। मामला न्यायालय में चल रहा है।



Comments