वैदिक पंचांग के अनुसार, 4 नवंबर 2025 को कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी और पूर्णिमा तिथि रहेगी. साथ ही रेवती नक्षत्र, अश्विनी नक्षत्र, वज्र योग, सिद्धि योग, गर करण, वणिज करण और विष्टि करण आदि का निर्माण हो रहा है. नवग्रहों की स्थिति की बात करें तो केवल चंद्र ग्रह का राशि गोचर होगा. मंगल देव को समर्पित मंगलवार के दिन चंद्र देव मेष राशि में गोचर करेंगे. हालांकि, चंद्र के अलावा अन्य ग्रहों का भी प्रभाव सभी राशियों के जीवन पर पड़ेगा. चलिए अब जानते हैं 4 नवंबर 2025 के लव राशिफल के बारे में.
मेष राशि
विवाहित मेष राशि के जातकों के लिए ये दिन प्यार के मामले में अच्छा रहेगा. शाम के समय जीवनसाथी के साथ अकेले में डिनर करने का मौका मिलेगा. हालांकि, खाना खाते समय आप दोनों ढेरों बातें करेंगे.
वृषभ राशि
विवाहित वृषभ राशि के जातक जीवनसाथी द्वारा कही गई छोटी-छोटी बातों को इग्नोर करेंगे तो अच्छा रहेगा, अन्यथा झगड़ा होना पक्का है. सिंगल जातकों की मंगलवार को क्रश से मुलाकात होना संभव है.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए
मिथुन राशि
मंगलवार की रात तक आपका वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा. वहीं, जो लोग सिंगल हैं, उनकी मंगल देव की कृपा से क्रश से मुलाकात होगी. उम्मीद है कि आप दोनों एक-दूसरे से भावनात्मक जुड़ाव महसूस करेंगे.
कर्क राशि
विवाहित कर्क राशि के जातकों को जीवनसाथी से जुड़ी मन में रखी कुछ बातें परेशान कर सकती हैं. हालांकि, जीवनसाथी को आप अपनी परेशानी बताएंगे, लेकिन वो समझ नहीं पाएंगे.
सिंह राशि
जीवनसाथी के साथ मीठी-मीठी बातचीत करने से विवाहित सिंह राशि के जातकों का मूड अच्छा रहेगा. इसके अलावा आपका साथी शाम के समय आपके काम में सहयोग भी करेगा.
कन्या राशि
विवाह का प्रस्ताव सिंगल जातकों के लिए आ सकता है. वहीं, शादीशुदा कन्या राशि के जातक बच्चों और घरवालों के साथ समय बिताएंगे क्योंकि जीवनसाथी किसी काम में दिनभर व्यस्त रहेगा.
तुला राशि
जो लोग प्रेम विवाह करने के लिए तैयार हैं, उन्हें घरवालों की मंजूरी मिल सकती है. वहीं, जिन तुला राशिवालों की शादी हो चुकी है, उन्हें शाम से पहले जीवनसाथी संग समय बिताने का मौका नहीं मिलेगा. हालांकि, दिन खत्म होने से पहले आप अपने साथी के साथ अच्छा व रोमांटिक पल साझा करेंगे.
वृश्चिक राशि
विवाहित वृश्चिक राशि के जातकों का मन पूरे दिन प्रसन्न रहेगा क्योंकि एक के बाद एक काम समय पर पूरे होंगे. इसके अलावा जीवनसाथी भी नाराज नहीं होगा, बल्कि आपकी हर बात को अहमियत देगा.
धनु राशि
शादी योग्य जातकों के लिए रिश्ता आ सकता है. हालांकि, विवाहित धनु राशिवालों को मंगलवार को किसी भी काम में सफलता नहीं मिलेगी. उम्मीद है कि अनजाने में आपसे कोई बड़ी गलती हो जाएगी, जिस कारण घरवालों के साथ-साथ जीवनसाथी की नाराजगी का सामना करना पड़ेगा.
मकर राशि
विवाहित मकर राशि के जातकों की जीवनसाथी के साथ नोकझोंक होगी, लेकिन दिन खत्म होते-होते आप दोनों बातें भूल जाएंगे और साथ में अच्छा समय बिताएंगे.
ये भी पढ़े : आज इन मूलांक वालों को होगा आर्थिक हानि, इन्हें मिलेगी गुड न्यूज,पढ़ें आज का अंक ज्योतिष
कुंभ राशि
विवाहित जातकों का दिन रोमांटिक रहेगा. जीवनसाथी अधिकतर समय आपके साथ रहेंगे. इसके अलावा आप किसी समारोह में भी जा सकते हैं. वहीं, सिंगल लोग किसी दोस्त के कारण परेशान रहेंगे.
मीन राशि
शादीशुदा मीन राशि के जातक जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बिताएंगे, जिसकी वजह से मन प्रसन्न रहेगा और सेहत में सकारात्मक परिवर्तन आएगा.



Comments