दातून तोड़ने को लेकर हुआ विवाद,महिला की मौत

दातून तोड़ने को लेकर हुआ विवाद,महिला की मौत

दुर्ग :  जिले के रानीतराई थाना क्षेत्र के ग्राम बोरीद में सोमवार सुबह मामूली विवाद ने एक महिला की जान ले ली। दातून तोड़ने को लेकर दो महिलाओं के बीच हुई कहासुनी धीरे-धीरे इतना बढ़ गई कि बात हाथापाई तक पहुंच गई। इस झगड़े में 55 वर्षीय महिला राधाबाई की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह लगभग 9:30 बजे ग्राम बोरीद की रहने वाली राधाबाई और उसी गांव की हेमा भारती (27) के बीच दातून तोड़ने को लेकर विवाद हुआ। शुरू में दोनों के बीच सिर्फ कहासुनी हुई, लेकिन कुछ ही देर में बात बढ़ गई और दोनों ने एक-दूसरे को धक्का-मुक्की करना शुरू कर दिया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए 

गवाहों के मुताबिक, झगड़े के दौरान राधाबाई को गंभीर अंदरूनी चोटें आईं। उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और वह जमीन पर गिर पड़ीं। परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही रानीतराई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए और आरोपी महिला हेमा भारती से पूछताछ की। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि झगड़ा अचानक हुआ था और किसी ने भी इसकी गंभीरता का अंदाजा नहीं लगाया था।

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के सटीक कारण का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि झगड़े के दौरान किसी भारी वस्तु से चोट लगने की संभावना भी जांच में शामिल की जा रही है। परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। घटना के बाद से बोरीद गांव में माहौल गमगीन है। ग्रामीणों ने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए आपसी संवाद और संयम बनाए रखने की अपील की है। रानीतराई पुलिस का कहना है कि मामले में अपराध का वर्गीकरण पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की जांच के आधार पर तय किया जाएगा।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments