तेज रफ्तार और लापरवाही ने ली कॉलेज छात्र की जान

तेज रफ्तार और लापरवाही ने ली कॉलेज छात्र की जान

राजिम :  गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर–छुरा मुख्य मार्ग पर शनिवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में 21 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान लेखराम सिन्हा, निवासी ग्राम बोरिद के रूप में हुई है, जो अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
कॉलेज से लौटने के बाद सड़क किनारे टहल रहा था युवक

जानकारी के अनुसार, मृतक लेखराम सिन्हा नवापारा राजिम स्थित फूलचंद कॉलेज में बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र था। शनिवार शाम वह रोज की तरह कॉलेज से घर लौटा और कुछ समय बाद अपने घर के सामने सड़क किनारे टहलने निकला था। उसी दौरान तेज रफ्तार पल्सर बाइक (सीजी 23 एन 9209) ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए 

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही हो गई मौत

हादसे की रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टक्कर लगते ही युवक सड़क पर कई फीट दूर जा गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस की टीम युवक को फिंगेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने आरोपी चालक को किया गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही फिंगेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। जांच में पता चला कि हादसे के वक्त बाइक पर दो युवक सवार थे — चालक कुंवर सिंह ध्रुव, निवासी अमलोड, और उसका साथी घनश्याम पहाड़िया। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर वाहन को जब्त कर लिया है, जबकि उसका साथी घनश्याम पहाड़िया हादसे के बाद मौके से फरार हो गया।

तेज रफ्तार और लापरवाही बनी जानलेवा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक की गति बहुत तेज थी और चालक ने नियंत्रण खो दिया था, जिससे यह हादसा हुआ। ग्रामीणों ने पुलिस से इलाके में तेज रफ्तार वाहनों पर सख्ती बरतने और स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

ये भी पढ़े : बालों की ग्रोथ के लिए मोरिंगा जूस या पाउडर? जानें क्या है सबसे असरदार

परिजनों में मातम, गांव में पसरा सन्नाटा

लेखराम की असमय मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है। वह घर का इकलौता बेटा था और परिवार की उम्मीदों का केंद्र था। घटना की खबर सुनते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण फिंगेश्वर अस्पताल पहुंचे। परिजन बार-बार बेटे का नाम पुकारते हुए बेसुध हो रहे थे। फिंगेश्वर थाना प्रभारी ने बताया, “हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और फरार साथी की तलाश जारी है। मामले की जांच की जा रही है।” यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के खतरे की ओर इशारा करता है, जो न केवल सड़क पर चलने वालों की बल्कि निर्दोष राहगीरों की भी जान ले रही है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments