घर में प्रार्थना सभा के दौरान बड़ा बवाल,मतांतरण के आरोप के बीच भिड़े दो गुट

घर में प्रार्थना सभा के दौरान बड़ा बवाल,मतांतरण के आरोप के बीच भिड़े दो गुट

रायपुर: राजधानी के कोटा स्थित टीचर्स कालोनी में रविवार सुबह एक मसीही परिवार के घर में चल रही प्रार्थना सभा के दौरान बड़ा बवाल मच गया। मोहल्लेवासियों ने इस सभा को मतांतरण का जरिया बताते हुए विरोध शुरू किया, जिससे विवाद ने उग्र रूप ले लिया।

दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई और माहौल तनावपूर्ण हो गया। सूचना मिलते ही सरस्वती नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के कुछ लोगों को को थाने ले गई। इसके बाद थाने में ही दोनों पक्ष के लोगों में विवाद बढ़ गया और मारपीट हो गई। घटना रविवार सुबह करीब आठ बजे की है।

जानकारी के अनुसार, संत थॉमस संस्था के भवन में पास्टर फिरोज बाघ के परिवार द्वारा हर रविवार प्रार्थना सभा आयोजित की जाती है। रविवार को आसपास के कुछ लोगों ने घर के भीतर मतांतरण का आरोप लगाते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। देखते ही देखते 20-25 लोग वहां जुट गए और दोनों पक्ष की ओर से हंगामा शुरू हो गया। मोहल्ले के लोगों की सूचना पर पुलिस मौक पर पहुंची और दोनों पक्ष के लोगों को थाने ले आई।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए 

प्रार्थना कर रहे लोगों ने लगाया जान से मारने की धमकी का आरोप

पास्टर फिरोज बाघ की पत्नी बसंती बाघ ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके साथ परिवार की महिलाएं और कुछ विश्वासी लोग शांति से प्रार्थना कर रहे थे, तभी मोहल्ले के कुछ लोगों ने दरवाजा तोड़ने की कोशिश की, गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने आरोप लगाया कि एक युवक को नाली में गिराने की कोशिश की गई और बीच-बचाव करने आए लोगों के साथ भी मारपीट हुई। घटना में तीन लोगों को चोटें आई हैं।

स्थानीय लोगों ने लगाया मतांतरण का आरोप

स्थानीय लोगों का कहना है कि हर शनिवार रात से ही कुछ लोग उस घर में जुटते हैं और रविवार सुबह तक प्रार्थना चलती है। मोहल्लेवासियों ने आरोप लगाया कि बंद दरवाजों के भीतर मतांतरण की बातें की जाती हैं, पर शिकायतों के बावजूद प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसी को लेकर रविवार को लोग घर के बाहर एकत्र हो गए और नारेबाजी शुरू कर दी।

ये भी पढ़े : राशन कार्ड e-KYC : दो साल में तीसरी बार बढ़ी डेडलाइन,कागजों में सिमटा ई-केवाईसी अभियान

दोनों पक्षों पर एफआईआर, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर अज्ञात 30 से 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल पर फोर्स तैनात कर दी गई है ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे। जांच के बाद ही तय होगा कि विवाद धार्मिक मतांतरण से जुड़ा था या आपसी रंजिश का नतीजा। घटना के बाद मोहल्ले में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments