अग्रवाल समाज का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री साय से मिला  छत्तीसगढ़ में फैलाए जा रहे जातिवाद पर की कठोर कार्रवाई की मांग

अग्रवाल समाज का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री साय से मिला छत्तीसगढ़ में फैलाए जा रहे जातिवाद पर की कठोर कार्रवाई की मांग

रायपुर : अग्रवाल समाज का एक प्रतिनिधि मंडल आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात कर एक महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया कि अमित बघेल नामक व्यक्ति छत्तीसगढ़ क्रांति सैना द्वारा भगवान श्री अग्रसेन जी के प्रति अपमानजनक टिप्पणियाँ की गई हैं तथा अन्य समाजों के धर्मगुरुओं और भगवानों के प्रति भी अशोभनीय,अमर्यादित एवं भड़काऊ भाषा का प्रयोग किया गया है। इस प्रकार की बातें समाज में जातिवाद, वैमनस्य और दंगा भड़काने का कार्य कर रही हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए 

ज्ञापन में अग्रवाल समाज ने मांग की कि ऐसे असामाजिक तत्व के विरुद्ध तत्काल गिरफ्तारी कर कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई व्यक्ति इस प्रकार की नफरत फैलाने वाली टिप्पणी करने का साहस न करे। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख समाज जन रायपुर अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ,छत्तीसगढ़ प्रदेश अग्रवाल संगठन के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, छत्तीसगढ़ प्रदेश अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष किसन अग्रवाल ,छत्तीसगढ़ प्रदेश वैश्य फेडरेशन के अध्यक्ष श्री योगेश अग्रवाल जी, तथा मनमोहन अग्रवाल, संजय रामविलास चौधरी,  रमेश अग्रवाल,  सतपाल जैन,  हरिबल्लभ अग्रवाल, दीनदयाल गोयल, संजय अग्रवाल एवं  सुभाष अग्रवाल सहित अनेक समाज बंधु उपस्थित रहे। प्रतिनिधि मंडल ने एक स्वर में कहा कि छत्तीसगढ़ एक शांतिप्रिय प्रदेश है,जहाँ जातिवाद या धर्म के नाम पर विभाजन फैलाने वालों के लिए कोई स्थान नहीं है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments