अक्सर लोग अपनी स्किन को ग्लोइंग और ब्राइट बनाने के लिए तरह तरह के स्किन केयर प्रोडक्टस का इस्तेमाल करते हैं. स्किन केयर रूटीन में टोनर का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी माना जाता है. लेकिन बाजार में मिलने वाले केमिकल युक्त टोनर त्वचा को फायदे से ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं. कई लोगों के चेहरे पर ये सुट नहीं करते और एलर्जी होने का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में घर पर ही नेचुरल होममेड टोनर बनाना एक बेहतरीन विकल्प है. अगर आप भी अपनी स्किन को नेचुरली ग्लोइंग और ब्राइट बनाना चाहती है तो चावल से बना यह होममेड टोनर एक परफेक्ट चॉइस है. आइए जानते हैं होममेड राइस टोनर बनाने का तरीका.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए
राइस टोनर कैसे बनाएं?
सामग्री
विधि
राइस टोनर चेहरे पर कैसे लगाएं?
टोनर को हमेशा साफ चेहरे पर लगाना चाहिए ताकि त्वचा की गहराई तक पोषण मिल सके. सबसे पहले फेस वॉश या क्लेंजर से चेहरे को साफ करें. इसके बाद स्प्रे बोतल से टोनर स्प्रे करें या फिर कॉटन पैड से चेहरे पर लगाएं. इसे रोजाना सुबह और रात को सोने से पहले लगाना चाहिए.
चेहरे पर राइस टोनर लगाने के क्या फायदे हैं?
राइस टोनर को कितने दिनों तक स्टोर करके रख सकते हैं?
होममेड राइस टोनर को 3-4 दिनों तक फ्रिज में स्टोर करके रख सकते हैं.
राइस टोनर लगाने का सही समय क्या है?
सुबह और रात को सोने से पहले राइस टोनर लगाना सही माना जाता है. इसके लिए फेस वॉश से चेहरे को साफ करें फिर टोनर लगाएं.
क्या रोजाना राइस टोनर लगा सकते हैं?
हां, आप रोजाना चेहरे पर राइस टोनर लगा सकते हैं. यह स्किन को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाता और चेहरे को चमकदार बनाता है.



Comments