जैजैपुर के बहेराडीह की 21 वर्षीय प्रिया चंद्रा का बिलासपुर रेल हादसे में दर्दनाक निधन , “उज्ज्वल भविष्य के सपने पलभर में हुए चकनाचूर”

जैजैपुर के बहेराडीह की 21 वर्षीय प्रिया चंद्रा का बिलासपुर रेल हादसे में दर्दनाक निधन , “उज्ज्वल भविष्य के सपने पलभर में हुए चकनाचूर”

जैजैपुर :  बिलासपुर रेल हादसे में एक और दर्दनाक खबर सामने आई है। इस हादसे में सक्ती जिले की 21 वर्षीय प्रिया चंद्रा, सुपुत्री श्री अशोक चंद्रा (बहेराडीह) — प्रबंधक, सहकारी समिति तुषार, जैजैपुर जिला सक्ती — का असमय निधन हो गया।जानकारी के अनुसार प्रिया सोमवार शाम चांपा रेलवे स्टेशन से कोरबा–बिलासपुर MEMU पैसेंजर ट्रेन में सवार हुई थीं और बिलासपुर जा रही थीं। लेकिन रास्ते में लालखदान स्टेशन के पास ट्रेन खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई, जिससे हादसा इतना भीषण हुआ कि कई डिब्बे पटरी से उतर गए।

रेल प्रशासन के मुताबिक अब तक 11 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और दर्जनों यात्री घायल हैं।उसी ट्रेन में सफर कर रही प्रिया चंद्रा हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। उन्हें तत्काल बिलासपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उपचार के दौरान उनका निधन हो गया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए 

शिक्षा और सपनों से भरी ज़िंदगी थम गई

प्रिया चंद्रा गुरु घासीदास विश्वविद्यालय,बिलासपुर की छात्रा थीं। उज्ज्वल भविष्य और आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ा रही यह युवती अपने परिवार और साथियों के बीच एक होनहार, मिलनसार और प्रतिभाशाली छात्रा के रूप में जानी जाती थीं।उनकी आकस्मिक मृत्यु की खबर मिलते ही बहेराडीह गांव सहित पूरे सक्ती क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

पूरा क्षेत्र शोकाकुल

सहकारी समिति परिवार, जनप्रतिनिधि, मित्र और ग्रामीण बड़ी संख्या में परिजनों से मिलने पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त की।सक्ति सहित आसपास के इलाकों में हर जुबान पर यही चर्चा रही कि एक होनहार और संस्कारी बेटी ने असमय अपनी जान गंवा दी।

प्रशासन और समाज ने जताया दुःख

सहकारी समिति तुषार, जैजैपुर के कर्मचारियों एवं प्रबंधकों ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि यह पूरे विभाग और जिले के लिए अपूरणीय क्षति है।जिला प्रशासन ने हादसे में मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख, गंभीर घायलों को ₹5 लाख और सामान्य घायलों को ₹1 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की है।स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और शोकाकुल परिवार को यह असहनीय पीड़ा सहने की शक्ति प्रदान करे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments