बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना रजत महोत्सव के अंतर्गत बेमेतरा जिला मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक बेसिक स्कूल मैदान में आज राज्योत्सव के समापन अवसर पर विविध योजनाओं के तहत हितग्राहियों को चेक एवं किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल ने स्वयं अपने हाथों से हितग्राहियों को चेक और किट प्रदान किए। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक दिपेश साहू, साजा विधायक ईश्वर साहू, रजत कर बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद रजक सहित अनेक वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, जिला अधिकारी एवं आम नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कलेक्टर रणबीर शर्मा के निर्देशन में आयोजित इस समारोह में जिला पंचायत, कृषि विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चयनित हितग्राहियों को स्वीकृत राशि एवं सामग्री प्रदान की गई। राज्योत्सव के इस समापन समारोह में हितलाभ पाकर लाभार्थियों के चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए
विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत वितरित हितलाभ
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत जिला पंचायत बेमेतरा द्वारा ग्राम भोंईनाभांटा के हितग्राही श्री बिसत निषाद एवं ग्राम भोईनाभांटा के श्री गोविंद मार्कण्डे को ₹1,20,000/- की राशि स्वीकृत कर चेक प्रदान किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग बेमेतरा की सक्षम योजना के अंतर्गत ग्राम पतोरा की श्रीमती मोतीम निषाद को ₹1,20,000/- की राशि प्रदान की गई, जिससे वे अपने बुटीक व्यवसाय को आगे बढ़ा सकेंगी। कृषि विभाग बेमेतरा द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन (दलहन योजना) के तहत ग्राम भोईनाभांटा, कंतेली, भैंसगांव, सिंघौरी, फरी, बैजी सहित अनेक ग्रामों के किसानों को मसूर बीज मिनी किट वितरित की गई। लाभार्थियों में गोविंददास बंधे, श्री किसनलाल, हेमंत वर्मा, मोहित वर्मा, मनमोहर दास, छबीलाल सहित कई किसान शामिल रहे।
समारोह में उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि राज्योत्सव के इस अवसर पर शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुँचाने का उद्देश्य सफल रहा है। लाभार्थियों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से न केवल उन्हें आर्थिक सहायता मिलती है बल्कि आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा भी प्राप्त होती है। राज्योत्सव के इस अंतिम दिन चेक एवं किट वितरण के साथ-साथ लोकनृत्य, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और पारंपरिक कला के प्रदर्शन ने पूरे समारोह को और भी जीवंत व अर्थपूर्ण बना दिया।



Comments