खरसिया : नगर के रहवासी इन दिनों नगर पालिका की कार्यप्रणाली से खासे नाराज नज़र आ रहे हैं। नागरिकों का कहना है कि नगर पालिका अधिकारी और कर्मचारी आम जनों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
नगरवासियों ने बताया कि गौरव पथ, जो नगर की शान माना जाता है, वहां नगर पालिका की दुकानों और होर्डिंग-बैनरों की स्थिति बेहद जर्जर हो चुकी है। नए बैनर तो समय-समय पर लगाए जाते हैं, लेकिन पुराने फटे हुए बैनर हवा और बारिश में झूलते रहते हैं, जो कभी भी गिरकर किसी राहगीर या वाहन सवार को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -भारत माँ के रतन बेटा मै बढ़िया -में छत्तीसगढ़िया अऊँगा
स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि इस विषय पर कई बार जनप्रतिनिधियों को सूचित किया गया, परंतु कोई कार्रवाई नहीं की गई। नागरिकों का कहना है कि जब जनप्रतिनिधियों सेओं समाधान की उम्मीद नहीं दिखती, तब जिम्मेदारी नगर पालिका अधिकारियों और कर्मचारियों पर ही आती है कि वे समय पर ध्यान देकर कार्रवाई करें।
एक नागरिक ने नाराजगी जताते हुए कहा – “जनप्रतिनिधियों को क्यों चिंता होगी, जनता की आवाज़ अब वोट के बदले नोट में बदल गई है। लेकिन अधिकारी-कर्मचारियों को तो अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।”
ये भी पढ़े : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20I,क्या बारिश बिगाड़ेगी मैच का मजा?
नगर के अन्य हिस्सों में भी सड़कों की दुर्दशा, जगह-जगह फैला कचरा और अव्यवस्थित ट्रैफिक लोगों की परेशानी का सबब बना हुआ है। नगरवासी उम्मीद कर रहे हैं कि प्रशासन जल्द ही इन समस्याओं पर संज्ञान लेकर सुधारात्मक कदम उठाएगा, ताकि नगर की सूरत फिर से साफ-सुथरी और सुरक्षित बन सके।
नागरिकों की मांग:
नगर पालिका तुरंत फटे पुराने बैनरों को हटाए, सड़कों की मरम्मत करे और स्वच्छता व्यवस्था को दुरुस्त करे ताकि दुर्घटनाओं की संभावना खत्म हो



Comments