रायपुर : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी जीवनलाल प्रधान ने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 05-11-2025 को अपने दोस्त के साथ काम ढुंढ़ने के लिये पी०डब्ल्यू डी ओवर ब्रीज तेलीबांधा के पास खड़ा था कि सुबह करीबन 09.30 बजे लक्ष्मण बाघ जो वहां पर रहता एवं वह भी काम ढुंढ़ने आया था उसने प्रार्थी के पास आकर धमकाते हुये प्रार्थी तथा उसके साथी के साथ मारपीट कर प्रार्थी एवं उसके साथी के पास रखे मोबाइल फ़ोन को लूट कर फरार हो गया । जिस पर आरोपी के विरुद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क 696/25 धारा 309 (4) बीएनएस का अपराध पंक्तिबद्ध किया गया है ।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मान किसी का न टूटे, सम्मान सबका बना रहे
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन तथा थाना प्रभारी तेलीबांधा के नेतृत्व में थाना तेलीबांधा पुलिस की टीम द्वारा प्रकरण में आरोपी लक्ष्मण उर्फ समीर बाघ के छिपने के हर संभावित ठिकानों में रेड कार्यवाही करते हुए उसकी पतासाजी कर पकड़ा गया ।
आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट की 02 नग मोबाइल फ़ोन जब्त कर आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही किया गया है ।
गिरफ्तार आरोपी- लक्ष्मण बाघ उर्फ समीर बाघ पिता बुरी बाघ उम्र 32 साल पता हीरा नगर थाना तेलीबांधा रायपुर।



Comments