भरतपुर : छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले की पुलिस में फेरबदल हुआ है। एसपी रत्ना सिंह ने कई थानों के प्रभारियों को बदल दिया है। जारी आदेश के मुताबिक निरीक्षक दीपेश सैनी को खडगंवा से मनेन्द्रगढ़ थाना का प्रभारी बनाया गया हैं।निरीक्षक जवाहर लाल गायकवाड़ को रक्षित केंद्र मनेन्द्रगढ़ से पोंडी प्रभारी।निरीक्षक मनीष धुर्वे को थाना प्रभारी पोंड़ी से प्रभारी जिला विशेष शाखा अजाक प्रकोष्ठ। निरीक्षक विवेक पाटले को प्रभारी अजाक से प्रभारी सायबर सेल।उप निरीक्षक सुनील तिवारी को थाना प्रभारी मनेन्द्रगढ़ से थाना प्रभारी खडगंवा। सभी पुलिस अधिकारियों को नये थाने में तत्काल आमद देने के एसपी ने निर्देश दिये हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मान किसी का न टूटे, सम्मान सबका बना रहे




Comments