सरगुजा : हिन्दू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा एक प्रसिद्ध उत्सव है। नगर लखनपुर तथा आसपास गांवों में 5 नवंबर दिन बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर श्रद्धालु ने नदी तालाब जलसरोवरो में सूर्योदय से पहले स्नान कर धार्मिक विधि से दीपदान किये। दरअसल श्रद्धालु महीने भर तक नदी तालाब अथवा जलसरोवरो में जाकर ब्रम्ह मुहूर्त में नित्य प्रति स्नान करते हुए कार्तिक स्नान की रीति को निभाते हैं। यह सिलसिला कार्तिक मास के पूर्णिमा तिथि तक लगातार चलता है। कार्तिक पूर्णिमा को देव दीपावली की तरह मनाई जाती है ।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मान किसी का न टूटे, सम्मान सबका बना रहे
5 नवंबर दिन बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा उत्सव मनाया गया। तीर्थ स्थलों में जाकर स्नान दान करने का भी विधान है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की जाती है साथ ही श्री सत्यनारायण की कथा का श्रवणपान किया जाता है। सुख समृद्धि की कामना से श्रद्धालुओं ने मंदिर देवालयों में जाकर माथा टेका।इस तरह से क्षेत्र में कार्तिक पूर्णिमा उत्सव मनाई गई ।



Comments