गरियाबंद : नगर में भक्ति एवं अध्यात्म का विराट उत्सव होने जा रहा है। नगर के गांधी मैदान में सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सुप्रसिद्ध कथावाचक श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर संत डॉ श्री इंद्रदेव सरस्वती जी महाराज वृंदावन वाले अपने मुखारबिंद से भगवान शिव की अद्भुत महिमा, भक्ति और जीवन दर्शन का रसपान करायेंगे।
आयोजनकर्ता देवांगन परिवार द्वारा सभी शिवभक्त श्रद्धालुओं से निवेदन किया गया है कि इस पावन कथा में सम्मिलित होकर भगवान शिव की कृपा एवं पुण्य लाभ प्राप्त करें और कथा स्थल पर अधिक से अधिक संख्या में अपनी श्रद्धानवत उपस्थिति देवे।शिवमहापुराण कथा का शुभारंभ दिनांक 01 दिसम्बर से होने जा रहा है, गांधी मैदान में आयोजित कथा का समय दोपहर 2:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक होगा।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मान किसी का न टूटे, सम्मान सबका बना रहे
आयोजनकर्ता देवांगन परिवार द्वारा कथा के पावन प्रसंग से संबंधित जानकारी देते हुये बताया गया की 01दिसम्बर 2025 सोमवार (मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष एकादशी) भव्य कलश यात्रा, वेदी पूजन महात्मय के बाद कथा प्रारम्भ की जायेगी।
03 दिसम्बर 2025 मंगलवार (मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष द्वादशी) शिवमहापुराण परिचय, शिवलिंग स्थापना, भस्म- रुद्राक्ष विधि
03 दिसम्बर बुधवार को नारद मोह, सृष्टि वर्णन, अर्ध-नारिश्वर कथा, 04 दिसम्बर बृहस्पतिवार (मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष चतुर्दशी/पूर्णिमा) समुद्र मथन, पंचमुखी कथा, गंगा एवं श्री राम जन्म उत्सव
05 दिसम्बर शुक्रवार, शिव चरित्र, पार्वती जन्म, शिव पार्वती विवाह,06 दिसम्बर शनिवार, कार्तिक - गणेश जन्म, गजासुर कथा, दुर्वासा-हनुमान चरित्र, नंदेश्वर अवतरण,07 दिसम्बर रविवार, पंचाक्षर मंत्र, विल्वपत्र वर्षा,सहस्त्रधारा स्नान, शोभायात्रा,08 दिसम्बर 2025 सोमवार (पौष कृष्ण पक्ष चतुर्थी) हवन पूर्णाहूति - महाआरती, भंडारा-प्रसाद वितरण किया जायेगा।



Comments