पिथौरा : पिथौरा थाना में एडवांस रकम देकर मानव तस्करी करने वाले 2 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, दो लोग मजदूरों को एडवांस रकम देकर धमकी देकर अधिक मजदूरी की रकम दिलाने के नाम पर उत्तरप्रदेश में ईट भठ्ठा में काम कराने ले जा रहे थे. श्रम उप निरीक्षक की शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
श्रमपदाधिकारी कार्यालय महासमुन्द में पदस्थ श्रम उप निरीक्षक बेलारसन बघेल ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि 03 नवम्बर 2025 को श्रम पदाधिकारी जिला महासमुन्द के द्वारा अनुज्ञप्ति बगैर पलायन पंजी में एन्ट्री कराये श्रमिको को ले जाने वाले लेवर ठेकेदारों/दलालों के विरूध्द सख्त कार्यवाही करने टीम गठित कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मान किसी का न टूटे, सम्मान सबका बना रहे
5 नवम्बर को सूचना मिली की ग्राम मुढीपार के गंगाराम प्रजापति, रामदास दीवान के द्वारा कुछ मजदूरों को मजदूरी का अधिक रकम दिलाने के नाम से लालच देकर मजदूरों को उत्तर प्रदेश ईट भठ्ठा में काम करने हेतु पलायन कर रहे है.
सूचना पर श्रम उप निरीक्षक अपने टीम के साथ ग्राम मुढीपार (पिथौरा) के पास पहुंचे, जहां मजदुर राजेन्द्र झरेका, डॉक्टर झरेका, नवीन झरेका, गोविंद झरेका निवासी ग्राम मुढीपार अपने परिवार के साथ उत्तरप्रदेश ईटा भठ्ठा जाने के लिए खडे थे.
पूछताछ पर उन्होंने बताया कि रामदास दीवान एवं गंगाराम प्रजापति एडवांस रकम देकर धमकी देकर अधिक मजदूरी की रकम दिलाने के नाम पर उत्तरप्रदेश में ईट भठ्ठा में काम करने ले जा रहा था.पुलिस ने मामले में आरोपी रामदास दीवान और गंगाराम प्रजापति के खिलाफ धारा 143-BNS, 3(5)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.



Comments