सुकमा : प्रदेश में मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के मंशानुसार अवैध धान रोकने हेतु सुकमा जिले के पुलिस अधीक्षक जिला सुकमा किरण चव्हाण के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित शाह, अतिक्ति पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के पर्यवेक्षण एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी तोंगपाल मनीष कुंवर के दिशा निर्देश पर थाना पुसपाल पुलिस को गुरूवार को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिला कि थाना पुसपाल के छत्तीसगढ़ - ओड़िशा बार्डर में ओड़िशा से धान लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने के फिराक में है। सूचना की तस्दीक हेतु जिले के पुलिस वरिष्ठ अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी को अवगत कराकर नेतानार के मोबाईल चेक पोस्ट की कार्यवाही किया गया है,मार्ग में आने-जाने वाले वाहन को रोकर चेंकिग कर 02 पीकअप वाहन क्रमांक AP 39 TD 7219 एवं CG17 KN 8852 को रोकवाकर पीकअप वाहन चालकों धान रखे जाने के संबंध में कोई आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नही करने पर दोनों पीकअप वाहनों को धान सहित पुलिस कब्जा में लेकर अग्रिम कार्यवाही हेतु खाद्य विभाग को सूचित किया । खाद्य विभाग द्वारा कार्यवाही जारी है। अवैध धान तस्करी को पकड़ने में थाना पुसपाल के थाना प्रभारी अमोल खलखो एवं तोंगपाल तहसीलदार आनंद एवं अन्य थाना स्टाफ की विशेष योगदान रहा है ।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मान किसी का न टूटे, सम्मान सबका बना रहे



Comments