द्रिक पंचांग के अनुसार, 8 नवंबर 2025 को मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया और चतुर्थी तिथि रहेगी. साथ ही मृगशीर्ष नक्षत्र, आद्रा नक्षत्र, शिव योग, सिद्ध योग, विष्टि करण, बव करण और बालव करण का निर्माण हो रहा है. नवग्रहों की स्थिति की बात करें तो केवल चंद्र ग्रह का राशि गोचर होगा. शनिवार को चंद्र देव मिथुन राशि में कदम रखेंगे. आइए अब जानते हैं 8 नवंबर 2025 के लव राशिफल के बारे में.
मेष राशि
विवाहित मेष राशि के जातक जीवनसाथी के साथ वक्त बिताने की जगह अकेला रहना ज्यादा पसंद करेंगे. वहीं, जो लोग सिंगल हैं, उन्हें कुछ समय और धैर्य रखना होगा. इस समय सोलमेट से मुलाकात होने की संभावना नहीं है.
वृषभ राशि
शादीशुदा वृषभ राशि के कपल्स प्रेम जीवन से जुड़ी लंबी योजनाओं पर बातचीत करेंगे. उम्मीद है कि आप दोनों एक-दूसरे के विचार से संतुष्ट होंगे.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मान किसी का न टूटे, सम्मान सबका बना रहे
मिथुन राशि
विवाहित मिथुन राशि के जातकों के लिए शनिवार का दिन बेहद रोमांटिक साबित होगा. उम्मीद है कि आपका साथी आपको स्पेशल महसूस कराने के लिए कुछ स्पेशल प्लान करेगा. इससे आपके रिश्ते में गहराई आएगी और दोनों के बीच की दूरियां कम होंगी.
कर्क राशि
सिंगल्स किसी खास व्यक्ति से जुड़ सकते हैं, जो उनके जीवन में स्थिरता और खुशियां लेकर आएगा. वहीं, कर्क राशि के शादीशुदा जातक अपने रिश्ते में बंधा हुआ महसूस करेंगे. इसके अलावा आप किसी कारण परेशान भी रहने वाले हैं.
सिंह राशि
विवाहित सिंह राशि के जातक जीवनसाथी से दूर रहने की कोशिश करेंगे और सुकून की तलाश करेंगे. उम्मीद है कि आपका पार्टनर आपकी भावनाओं को समझेगा और आपको पूरा स्पेस देगा.
कन्या राशि
सिंगल लोगों को कोई ऐसा व्यक्ति आकर्षित कर सकता है, जो भरोसेमंद और अच्छा इंसान हो. वहीं, विवाहित कन्या राशि के जातक जीवनसाथी के साथ प्यार भरे पल बिताएंगे और आप दोनों के बीच आई दूरियों को कम करने का प्रयास करेंगे.
तुला राशि
विवाहित तुला राशि के जातकों का स्वभाव शांत रहेगा. आप अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए जीवनसाथी से बातचीत करेंगे और कहीं घूमने जाने की योजना बनाएंगे.
वृश्चिक राशि
सिंगल जातक जल्दबाजी न करें, बल्कि प्रेम जीवन से जुड़ा हर फैसला सोच-समझकर लें. वहीं, जो वृश्चिक राशि के जातक शादी के बंधन में बंध चुके हैं, उनका दिन सामान्य से बेहतर रहेगा. जीवनसाथी को आपकी अहमियत का अहसास होगा और वो आपसे कुछ जरूरी बातें करेंगे.
धनु राशि
विवाहित धनु राशि के जातकों की भावनाएं स्थिर नहीं रहेंगी, जिसके कारण जीवनसाथी से झगड़ा होगा. वहीं, जो लोग लव रिलेशनशिप में हैं, उनका अपने प्रेमी से शादी के बारे में बात करना सही नहीं रहेगा.
मकर राशि
शादीशुदा मकर राशि के जातक मानसिक रूप से शांत रहेंगे और अपने प्रेम जीवन को मजबूत बनाने के लिए प्रयास करेंगे. इसके अलावा कुछ समय आप अपने बच्चों के साथ भी बिताएंगे.
कुंभ राशि
उम्मीद है कि ये दिन प्यार के मामले में आपके लिए अच्छा व सुकूनभरा नहीं रहेगा. कुंभ राशि के शादीशुदा जातक भावनाओं में बहकर कोई गलत फैसला ले सकते हैं.
मीन राशि
विवाहित मीन राशि के जातकों के रिश्ते में गहराई और सुकून बढ़ेगा. सिंगल्स किसी दोस्त के प्रति आकर्षित हो सकते हैं, जो भावनात्मक रूप से आपका बहुत साथ देंगे.



Comments