दंतेवाड़ा : विकासखंड कुआकोंडा के शिक्षा विभाग में संविलियन के बाद एलबी संवर्ग के कुल 13 शिक्षक मृत्यु और 3 शिक्षक सेवानिवृत्ति के शिकार हुए थे, जिनके पेंशन प्रकरण पिछले पांच वर्षों से लंबित थे। विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद धान्ते भदौरिया के अथक प्रयासों से अब राहत की खबर आई है।
आज बीईओ प्रमोद धान्ते भदौरिया और सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनोज राठौर ने 4 शिक्षकों का पेंशन प्रारंभ कराते हुए PPO ऑर्डर प्रदान किया। शेष शिक्षकों के प्रकरण तैयार कर जिला कोषालय दंतेवाड़ा भेज दिए गए हैं, जिनका निराकरण शीघ्र होने की संभावना है।
इस कार्य में शाखा के बाबू धनेश्वर कश्यप, भागीरथी बाघ और कमलेश कश्यप ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह कदम सेवानिवृत्त एवं मृतक शिक्षकों के परिवारों के लिए बड़ी राहत साबित होगा, जो वर्षों से आर्थिक संकट झेल रहे थे। जिला शिक्षा विभाग की यह पहल सराहनीय है।



Comments