पंडरिया :जिले में बीते दिनों हुई बेमौसम बारिश से किसानों की धान की फसल बुरी तरह प्रभावित हुई है। खेतों में पानी भरने से धान की बाली सड़ने लगी है और पौधे मिट्टी में चिपककर जम गए हैं। फसल कटाई से ठीक पहले हुए इस नुकसान से किसानों में गहरी निराशा है। इसी दयनीय स्थिति को देखते हुए शुक्रवार को किसान कांग्रेस ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुँचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और किसानों को तत्काल आर्थिक सहायता देने की माँग की।
ज्ञापन सौंपते समय किसानों ने सड़ी हुई धान की बाली लेकर प्रशासन को वास्तविक स्थिति से अवगत कराया। किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रवि चंद्रवंशी ने कहा कि किसानों ने चार से पाँच महीने कड़ी मेहनत करने के बाद फसल तैयार की,लेकिन अचानक हुई बारिश से पूरी मेहनत पर पानी फिर गया है। ऐसे में फसल बीमा योजना के साथ-साथ राजस्व विभाग द्वारा सर्वे कराकर आपदा छतिपूर्ति की धारा 6/4 के तहत आर्थिक मदद मिलनी चाहिए।
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष होरी साहू ने कहा कि किसानों के लिए लागत निकालना भी मुश्किल हो गया है,इसलिए सरकार शत-प्रतिशत मुआवजा सुनिश्चित करे। किसान कांग्रेस ने मांग की है कि राज्य सरकार तुरंत राहत राशि देने की घोषणा करे,ताकि किसान अपनी अगली फसल हेतु तैयार हो सकें।
इस दौरान बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। ज्ञापन देने वाले प्रमुख जनप्रतिनिधि में होरी साहू,रवि चंद्रवंशी,गोपाल चंद्रवंशी,नवीन जायसवाल, मानिकांत त्रिपाठी,सौखी साहू, गुरुदत्त शर्मा सहित कई किसान उपस्थित थे।



Comments