सक्ती : पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव (रा.पु.से.), एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चंद्रपुर-डभरा सुमित गुप्ता (रा.पु.से) के द्वारा क्षेत्र में हो रहे, अवैध जुओं, सट्टा, शराब और नशीले मादक पदार्थों पर रोकथाम के लिए दिये गए कड़े निर्देश के परिपालन में थाना प्रभारी चन्द्रपुर के द्वारा थाना क्षेत्र में मुखबिर तैनात किया गया था। घटना दिनांक 08.11.2025 को जरिये जरिये मुखवीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति धजाराम पिता ठुरूयम सिदार उम्र 45 वर्ष ग्राम नवापारा थाना कोतरारोड जिला रायगढ़ छ.ग के कब्जे से कुल 20 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 2000 रू. एव परीवहन में उपयोग लाये मोटर सायकल सीडी डिलक्स क्र सीजी 13 ए.टी. 8728 में परिवहन करते ग्राम हरदी की ओर जा रहा है कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कसकर मुखबीर के बताये स्थान ग्राम मिरौनी एवं मडवा के चीव मेन रोड आम पेड अमित पटेल के खेत पास नाकाबंदी कर रेड कार्यवाही करने पर आरोपी धजाराम पिता ठुरूराम सिदार उम्र 45 वर्ष ग्राम नवापारा थाना कोतरारोड जिला रायगढ़ छ.ग के कब्जे से एक नीला रंग के थैला में एक लाल रंग के प्लास्टी क जरीकेन 10 लीटर क्षमता वाली में लगभग 10 लीटर महुआ शराब और एक सफेद रंग के पालीथीन वोरीनुमा में लगभग 10 लीटर महुआ शराव भरी हुई फुल 20 लीटर महुआ शराब कीमती 2000 रूपये तथा परीवहन में उपयोग लाये गये मोटर सायकल नीला सफेद कलर सीडी डिलक्स वाहन क्र. सी. जी 13 ए.टी 8728 को कीमती 30000 रूपये कुल जुमला 32000 रूपये को जप्त कर मौके पर महुआ शराब को शीलबंद कर महुआ शराब एवं मोटर सायकल को कब्जे में लिये आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर दिनांक 08.11.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चन्द्रपुर निरीक्षक गगन बाजपेई, प्र. आर. रामगिलास लहरे, उमाशंकर सिदार, आर. मधु सिदार, एंव थाना स्टाप का विशेष योगदान रहा।



Comments