जगदलपुर, 13 नवम्बर 2025 :जिले में सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के पद पर एकमुश्त मासिक मानदेय के आधार पर भर्ती हेतु पशुपालन विभाग द्वारा विज्ञापन जारी कर आवेदन पत्र मंगाई गई थी, जिसकी स्कूटनी एवं लिस्टिंग कर पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची कार्यालय में चस्पा की गई है। साथ ही उक्त सूची जिले की वेबसाइट पर देखी जा सकती है। उक्त पात्रता सूची के बारे में किसी आवेदक को आपत्ति हो तो वे 17 नवम्बर 2025 तक कार्यालय संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं जगदलपुर में आकर दावा-आपति दर्ज करा सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात किसी भी प्रकार की दावा-आपत्ति पर विचार नहीं की जाएगी।



Comments