परमेश्वर राजपूत,गरियाबंद : गरियाबंद जिले के ग्राम रसेला में आयोजित होने वाले चार दिवसीय चौबीस कुंडीय गायत्री महायज्ञ की तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं। इसी कड़ी में आज विधि-विधान के साथ भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। यह भव्य धार्मिक आयोजन आगामी 9 से 12 दिसंबर तक किया जाएगा।

भूमि पूजन कार्यक्रम में क्षेत्रीय एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बड़ी संख्या में गायत्री परिवार के सदस्य और ग्रामीणजन उपस्थित रहे। मौके पर यज्ञ स्थल पर की जा रही तैयारियों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई तथा आयोजन को सफल बनाने सामूहिक सहयोग की बात कही गई।
ग्राम रसेला में आयोजित होने वाला यह महायज्ञ समाज में आध्यात्मिक जागरण, संस्कार निर्माण और समरसता का संदेश देगा। आयोजन समिति ने ग्रामीणों समेत सभी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।



Comments