परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद/ छुरा :छुरा वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम हीराबतर में तेंदुए के आतंक ग्रामीणों का शाम होते ही घर से निकलना मुश्किल हो गया है। बता दें कि पिछले एक सप्ताह से ग्राम हीराबतर में पांच बजते ही तेंदुआ गांव के समीप पहुंच जाता है और रात में गांव के अंदर तक पहुंच जाता है जिसके चलते ग्रामीण शाम होते ही गांव से बाहर नहीं जा रहे हैं वहीं कहीं काम से बाहर निकले लोग भी शाम होने से पहले ही घर पहुंचने मजबूर होते हैं।
18 नवंबर को शाम छह बजे गांव से लगे कामराज, छुरा जाने वाले मुख्य मार्ग पर तेंदुआ निकल कर बैठा हुआ था जहां से गुजर रहे स्कुटी सवार दो युवती बड़ी मुश्किल से तेंदुए से बचकर निकल पाये। वहीं कुछ लोगों का उस मुख्य मार्ग पर कुछ देर तक आवाजाही बंद हो गया था। तेंदुए के थोड़ा दूर हटने के बाद ग्रामीणों का आना जाना शुरू हो पाया।
हालांकि वन विभाग को इस बात की खबर की गई है और उसके कर्मचारी रात में पहुंच कर तेंदुए का लोकेशन पर नजर बनाए हुए हैं और ग्रामीणों को जंगल की ओर नहीं जाने का हिदायत भी दे रहे हैं लेकिन अभी तक कोई ठोस विकल्प नहीं निकल पाया है। वहीं सबसे बड़ा खतरा ये भी है कि इसी मार्ग से स्कुली छात्र छात्राएं पढ़ाई के लिए सुबह पेंड्रा और नगर मुख्यालय छुरा जाते हैं और शाम तक लौटते हैं वे भी डर के साये में स्कुल आने जाने को मजबूर हैं। अब आने वाले दिनों में देखना होगा कि किसी प्रकार की अनहोनी घटना न हो इसके लिए वन विभाग क्या कदम उठाती है।



Comments