पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी बिहार के नए गृह मंत्री बनाए गए हैं। इस तरह से सम्राट चौधरी का कद और बढ़ गया है। सीएम नीतीश कुमार ने गृह मंत्रालय अपने पास नहीं रखा है। इससे पहले गृह विभाग हमेशा नीतीश कुमार के पास रहा है। ताजा जानकारी के मुताबिक, जेडीयू कोटे के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा अभी नहीं हुआ है। जबकि बीजेपी कोटे के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। वहीं, एलजेपी (आर), हम और आरएलएम कोटे के मंत्रियों के पास क्या विभाग रहेगा इसकी भी जानकारी दे दी गई है।

विजय सिन्हा और मंगल पांडे को मिला ये विभाग
बिहार के दूसरे डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के पास भूमि एवं राजस्व विभाग और खान एवं भू-तत्व विभाग रहेगा। जबकि मंगल पांडे एक बार फिर से स्वास्थ्य मंत्री बनाए गए हैं। पिछली सरकार में भी वे स्वास्थ्य मंत्री थे। मंगल पांडे के पांडे के कानून मंत्रालय भी रहेगा। वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के पास उद्योग विभाग की जिम्मेदारी रहेगी।



Comments