एसआईआर प्रक्रिया मिशन मोड में जारी, ग्रामीण दे रहे सकारात्मक सहयोग

एसआईआर प्रक्रिया मिशन मोड में जारी, ग्रामीण दे रहे सकारात्मक सहयोग

सूरजपुर  :भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया को मिशन मोड में पूर्ण करने हेतु कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा सतत अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान खेती-किसानी के व्यस्त समय के बावजूद ग्रामीण मतदाताओं में इस प्रक्रिया को लेकर जागरूकता और उत्साह देखा जा रहा है। अधिकांश गांवों में पात्र मतदाताओं द्वारा एसआईआर प्रपत्र भरने में उल्लेखनीय भागीदारी दर्ज की गई है। पतरापाली में निर्वाचन कार्य में संलग्न कर्मचारी योगेश साहू ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए गाँव के सार्वजनिक स्थलों पर फॉर्म कलेक्शन सेंटर बनाए गए हैं, ताकि नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े। साथ ही पात्र व्यक्तियों तक पहुँच बनाने हेतु घर-घर संपर्क अभियान भी चलाया जा रहा है, जिससे कोई भी नागरिक मतदाता सूची से बाहर न रह जाए। उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि सभी पात्र मतदाता गणना पत्रक शीघ्र भरकर आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराएँ, ताकि डिजिटाइजेशन का कार्य समय सीमा के भीतर पूर्ण किया जा सके और अद्यतन मतदाता सूची शीघ्र तैयार हो सके।

इसके साथ ही उन्होंने सतर्क करते हुए कहा कि यदि एसआईआर फॉर्म भरने के बहाने कोई फोन कर ओटीपी माँगे, तो मतदाता किसी भी परिस्थिति में ओटीपी साझा न करें। ऐसे कॉल मिलने पर तुरंत फोन काट दें या कहें कि बीएलओ से चर्चा कर लूँगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि ओटीपी की जानकारी नहीं ली जा रही है। उक्त कार्य में पटवारी, शिक्षक, बीएलओ, मितानीन सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments