तिल्दा-नेवरा: मंत्री टंकराम वर्मा ने सख्त हिदायत दी है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन में किसी भी प्रकार की लापरवाही या गंभीर अनियमितताओं को माफ नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि शासन की सभी योजनाओं और दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन होना चाहिए। जनता को उनके अधिकार और सेवाएं सही समय पर और उचित तरीके से मिल सकें। उन्होंने पूरी तत्परता से काम करने का निर्देश दिया, ताकि प्रशासनिक कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई न हो।
दरअसल मंत्री टंकराम वर्मा
तिल्दा-नेवरा अंचल के दौरे पर आए थे। उन्होंने अंचल में हो रही अनियमितता पर सख्ती दिखाते हुए सभी विभाग को कार्यों में दुरस्ती बरतने कहा। उन्होंने तिल्दा-नेवरा अंचल में पुलिस प्रशासन को बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के निर्देश दिए। अंचल में बढ़ रहे चोरी के मामलों व अवैध कबाड़ी बाजार को बंद करने कहा एवं नियमानुसार शहर से दूरी पर खोला जाए l शहर को अतिक्रमण से मुक्त रखें l कितने भी प्रभावशाली व्यक्ति हो यदि शासकीय जमीन को घेरता है तो उसे तुरंत हटाये l पंचायती राज व्यवस्था में अनियमितता को दुर करने निर्देश दिए। सड़क,नाली, भवन निर्माण को गुणवत्ता पूर्वक करने कहा। वहीं धान खरीदी केंद्रों में व्यवस्था की तैयारी व संचालन की जानकारी लेते हुए संपूर्ण व्यवस्था की बात की l अधिकारियों के साथ बैठक में सांसद प्रतिनिधि अनिल अग्रवाल ,नगरपालिका अध्यक्ष चंद्रकला वर्मा , पूर्व उपाध्यक्ष विकास सुखवानी , शहर मण्डल अध्यक्ष मनोज निषाद , ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष नरसिंह वर्मा उपस्थित थे l
मंत्री वर्मा ने ग्राम तुलसी में शासकीय दुकानों आवंटन पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि ये विषय मेरे जानकारी में नहीं है l किसी ने मुझसे इस विषय पर चर्चा नहीं किया है l मेरे जानकारी के बिना ये कार्यवाही किया गया है l ग्राम पंचायत की पुनः बैठक बुलाकर इसे निरस्त करने और नियमानुसार काम करने की हिदायत दी। बैठक में ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव एवं सभी पंचगण सहित सांसद प्रतिनिधि अनिल अग्रवाल, जनपद सदस्य नरसिंह वर्मा उपस्थित रहे।


