सोने और चांदी की कीमत में सोमवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर दिसंबर डिलीवरी अनुबंध के लिए सोने का वायदा भाव बीते सत्र के मुकाबले 1.18 प्रतिशत लुढ़क गया। यह 1,22,731 रुपये प्रति ग्राम के भाव पर आ गया। इसी समय दिसंबर डिलीवरी के लिए चांदी की कीमत भी 0.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,53,147 रुपये प्रति किलोग्राम पर लुढ़क गई।
ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी -छत्तीसगढ़ आपकी राजनीति को समझ रहा है शैनै: शैनै:
महानगरों में सोने का हाजिर भाव
ग्लोबल मार्केट में सोना आज
tradingeconomics के मुताबिक, ग्लोबल मार्केट में सोमवार को सोने की कीमतें गिरकर लगभग 4,040 डॉलर प्रति औंस पर आ गईं, जो शुक्रवार की गिरावट का ही विस्तार है। निवेशक अब अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं, ताकि फेडरल रिज़र्व की नीतिगत दिशा को लेकर स्पष्ट संकेत मिल सकें। मुख्य रूप से बाजार की निगाहें मंगलवार को आने वाले सितंबर महीने के रिटेल सेल्स और पीपीआई डेटा, और बुधवार को जारी होने वाले साप्ताहिक जॉबलेस क्लेम्स पर टिकी होंगी।
फेडरल रिज़र्व के अध्यक्ष जॉन विलियम्स द्वारा निकट भविष्य में एक और दर कटौती का समर्थन करने के संकेत देने के बाद दिसंबर रेट कट की उम्मीदों में बदलाव आया है। अब बाजार अगले महीने 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की 69% संभावना का अनुमान लगा रहा है, जबकि पिछले हफ्ते मज़बूत रोजगार डेटा आने के बाद यह संभावना लगभग 40% थी। इसके बावजूद, सोना अब भी वर्ष-दर-वर्ष लगभग 54% ऊपर है।

Comments