ये है वैक्यूम वाला Smart TV, बिना ड्रिल-छेद दीवार पर चिपक जाएगा, देखें कमाल के फीचर्स

ये है वैक्यूम वाला Smart TV, बिना ड्रिल-छेद दीवार पर चिपक जाएगा, देखें कमाल के फीचर्स

कैसा हो अगर टीवी को दीवार पर लगाने के लिए ना तो ड्रिल मशीन की जरूरत हो और ना ही दीवार पर छेद करना पड़े। दरअसल डिस्प्लेस नाम की कंपनी ने एक कमाल का स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है, जिसके पीछे वैक्यूम लगा है और यह किसी भी दीवार पर खुद ब खुद वैक्यूम की मदद से चिपक जाता है। कहने का मतलब है कि इस टीवी को दीवार पर लगाने के लिए किसी तरह के ड्रिल या छेद की जरूरत नहीं पड़ेगी और कोई भी इसे बेहद आसानी से दीवार पर चिपका पाएगा। हालांकि यह इस टीवी की कई खासियतों में से एक है। चलिए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।
वैक्यूम सक्शन कप

इस टीवी के पीछे बड़े-बड़े वैक्यूम सक्शन कप मिलते हैं, जो कि सक्शन की ताकत से किसी भी दीवार पर चिपक जाते हैं। यह एक्टिव वैक्यूम सक्शन टेक्नोलॉजी पर काम करते हैं। इसका मतलब है कि टीवी को दीवार पर लगाने के लिए किसी भी तरह के ड्रिल या छेद करने की जरूरत नहीं रहती।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

क्या है Displace TV?

डिस्प्लेस नाम की इस कंपनी ने Displace Pro और Displace Basic नाम से टीवी के दो मॉडल लॉन्च किए हैं। इन्हें 27 इंच और 55 इंच स्क्रीन साइज में खरीदा जा सकेगा। इस कंपनी का मकसद है कि टीवी इंस्टॉलेशन को आसान बनाया जाए। इसके लिए कंपनी ने अपने टीवी में कई ऐसे कमाल के फीचर्स दिए हैं जिनके बारे में अभी तक किसी ने सोचा भी नहीं था। अब उन तमाम फीचर्स के बारे में विस्तार से बात करते हैं।

कर सकते हैं छोटा या बड़ा

डिस्प्लेस के टीवी की खासियत है कि यह मॉड्यूलर टीवी हैं। इसका मतलब है कि आप दो या उससे ज्यादा डिस्प्लेस के टीवी साथ में जोड़कर स्क्रीन साइज को बड़ा बना सकते हैं। डिस्प्लेस के 4 टीवी को साथ जोड़कर आप 110 इंच का स्क्रीन साइज पा सकते हैं।

पूरी तरह से वायरलेस टीवी

डिस्प्लेस के टीवी पूरी तरह से वायरलेस हैं और इनमें कंपनी ने Li-Ion बैटरी भी दी है। यह टीवी इन बैटरियों से ही चलता है और इसे बिजली के तार या सेट टॉप बॉक्स आदि किसी के भी कनेक्शन की जरूरत नहीं है। इस वजह से यह टीवी दीवार पर लगे किसी फ्रेम या खिड़की जैसे लगते हैं, जिसके साथ किसी तरह की कोई तार जड़ी नहीं होती

पोर्टेबल टीवी

डिस्प्लेस ने इस टीवी को बेहद हल्का बनाया है ताकि इसे कहीं भी लाया-जाया जा सके। इसके अलावा इस टीवी के साइड में तो कंपार्टेमेंट भी मिलते हैं। इनमें हाथ घुसाते ही टीवी पर एक लेवलिंग ऐप शुरू हो जाती है, जिससे टीवी को दीवार पर चिपकाने वाला देख पाता है कि टीवी सीधा लग रहा है या नहीं।

स्मार्ट फीचर्स और AI कंट्रोल

डिस्प्लेस के टीवी को सिर्फ रिमोट से ही नहीं बल्कि वॉयस कमांड से और हाथ के जेस्चर, या मल्टी-टच कंट्रोल से भी चलाया जा सकता है। इसके अलावा इस टीवी का रिमोट भी काफी अलग है, जो कि एक ट्रैकपैड के साथ आता है। इसके अलावा इसमें एक एआई पावर्ड ऑपरेटिंग सिस्टम भी मिलता है। इसका मतलब है कि यह टीवी एंटरटेनमेंट और प्रोडक्टिविटी हब बन सकता है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments