दंतेवाड़ा में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक सम्पन्न,दर्ज प्रकरणों एवं महत्वपूर्ण योजनाओं की हुई गहन समीक्षा

दंतेवाड़ा में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक सम्पन्न,दर्ज प्रकरणों एवं महत्वपूर्ण योजनाओं की हुई गहन समीक्षा

दंतेवाड़ा : जिला कार्यालय दंतेवाड़ा के सभाकक्ष में मंगलवार  समय सीमा बैठक का आयोजन किया गया,बैठक की अध्यक्षता कर रहे कलेक्टर कुणाल दुदावत ने सर्वप्रथम साधारण असाधारण राजपत्र में आदेश अधिसूचना इत्यादि के प्रकाशन के संबंध में शासन द्वारा जारी निर्देश के संबंध में कहा कि वर्तमान प्रचलित प्रणाली के स्थान पर समस्त प्रक्रिया ऑनलाइन ई-गजट के माध्यम से कराया जाना हैं।इसके लिए राज्य स्तर पर समस्त विभागों एवं मुद्रणालय स्तर पर उप संचालक के लिए भी लॉगिन आईडी का निर्माण किए जाएगें।जिला स्तर पर सभी विभाग प्रमुख मास्टर एडमिन से प्राप्त लॉगिन आईडी का उपयोग कर आदेश,अधिसूचना,अध्यादेश को तैयार कर जांच करने के लिए अपने अधीनस्थ अधिकारी, कर्मचारी अथवा स्वयं को मेकर तथा चेकर नियुक्त किया जाएगा।विभाग प्रमुख, जिला कलेक्टर द्वारा अपने विभाग, कार्यालय स्तर पर समस्त उपयोगकर्ताओं तथा ई-गजट का प्रबंधन करना।मेकर द्वारा अधिसूचना तैयार कर सत्यापन तथा हस्ताक्षर हेतु चेकर को भेजा जाएगा। 

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

चेकर द्वारा मेकर आईडी से प्राप्त अधिसूचना में किसी प्रकार की कमी या त्रुटि होने पर वापस मेकर को भेजा जाएगा। अधिसूचना सही होने पर हस्ताक्षर कर मुद्रणालय पोर्टल पर भेजा जाएगा।सम्पूर्ण अधिसूचनाओं को तैयार करने की कार्यवाही यूनिकोड में किया जाएगा।जिले में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की अद्यतन प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने षत प्रतिषत डिजिटलाइजेशन के लक्ष्य को पूरा न करने वाले राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि आने वाले दो दिवस के अंदर वे इस लक्ष्य की पूर्ति करें। उन्होंने अधिकारियों को डिजिटलाइजेशन में कम लक्ष्य प्राप्त करने वाले ग्रामों का निरंतर दौरा करने को कहा। 

बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली के संबंध में बैठक में निर्देश दिया गया कि राज्य के समस्त कार्यालयों में कार्यरत शासकीय सेवकों की उपस्थिति हेतु आधार आधारित बायोमेट्रिक प्रणाली प्रारंभ किया जा रहा है। जिले में बायोमेट्रिक उपस्थिति के आधार पर ही वेतन आहरण किया जावेगा। अतः 01 दिसम्बर 2025 से प्रत्येक कार्यालय में समस्त शासकीय अधिकारी, कर्मचारियों की बायोमेट्रिक प्रणाली से उपस्थिति लिया जाना सुनिश्चित करेगें।बैठक के दौरान अपर कलेक्टर राजेश पात्रे सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments