छात्राओं के साथ हुए बेड टच और मारपीट मामलें में सहायक शिक्षक तत्काल निलंबित

छात्राओं के साथ हुए बेड टच और मारपीट मामलें में सहायक शिक्षक तत्काल निलंबित

बिलासपुर : तखतपुर विकासखंड के बेलसरी प्राथमिक विद्यालय में एक छात्राओं के साथ हुए बेड टच और मारपीट  मामले ने पूरे शिक्षा तंत्र को हिला दिया है। प्रारंभिक शिकायत, अभिभावकों के बयान और जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी ने आरोपी सहायक शिक्षक को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर विभागीय मुख्यालय से अटैच कर दिया है। मामला सामने आते ही गांव और शिक्षा विभाग दोनों में हलचल तेज हो गई है।

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार शासकीय प्राथमिक शाला बेलसरी में पदस्थ सहायक शिक्षक संदीप कुमार धृतलहरे को निलंबित कर दिया गया है। मामले में जिला शिक्षा अधिकारी विजय टांडे ने बताया कि 11 नवंबर की घटना और शिकायत के बाद जांच प्रतिवेदन के आधार पर सहायक शिक्षक को दोषी पाया गया है। मामले में जांच का आदेश दिया गया था। रिपोर्ट मिल गई है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

रिपोर्ट में स्पष्ट उल्लेख है कि शिक्षक ने  छात्राओं के साथ अनुचित शारीरिक स्पर्श—यानी बेड टच—किया। इसके साथ ही मारपीट भी किया है। जिससे पीड़ित छात्राएं और छात्र मानसिक और शारीरिक रूप से आहत हुए हैं। जाँच प्रतिवेदन में घटना से जुड़े तथ्य और अभिभावकों के बयान दर्ज हैं। जिनसे यह साबित होता है कि शिक्षक का व्यवहार शिक्षकीय मर्यादा और सेवा आचरण के सख्त नियमों का उल्लंघन है।

आदेश में यह भी दर्ज है कि आरोपी शिक्षक का यह कृत्य न केवल अनैतिक और अमर्यादित है। बल्कि छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 का गंभीर उल्लंघन है। इसी आधार पर संदीप कुमार धृतलहरे को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय तखतपुर निर्धारित किया गया है। विभाग ने आगामी विस्तृत जांच तक उन्हें किसी भी शिक्षण कार्य से दूर रहने के निर्देश दिए हैं।

होगी विस्तृत जांच… विजय टांडे

 जिला शिक्षा अधिकारी विजय टांडे ने बेहद सख्त लहजे में प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, रिपोर्ट मिलते ही तत्काल कार्रवाई की गई है। शिक्षक ने बेड टच और मारपीट केदोनों ही अपराध किए हैं। आरोपी को विभागीय मुख्यालय में अटैच कर दिया गया है। आगे शासन स्तर पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

अभिभावकों में गहरा आक्रोश

घटना के बाद बेलसरी गांव में आक्रोश है। अभिभावक मांग कर रहे हैं कि जिले के हर सरकारी स्कूल में सुरक्षा मानकों को मजबूत किया जाए। शिक्षकों की कार्यशैली पर निगरानी बढ़ाई जाए और बच्चों से जुड़े संवेदनशील मामलों में तुरंत कार्रवाई की जाए। कई अभिभावकों ने कहा कि ऐसे मामलों पर विभाग की सख्ती जरूरी है ।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments