अगर आपके चेहरे की चमक देखते ही देहते खत्म हो रही है या फिर वह बिलकुल बेजान लगने लगी है तो यह आर्टिकल खास आपके लिए है. आज हम आपको पपीते के छिलके से बनाये जाने वाले एक ऐसे फेस पैक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में आप शायद ही कुछ जानते हों. पपीते के छिलके को अक्सर हम बेकार या फिर कचरा समझकर फेंक देते हैं बिना यह सोचे की यह हमारी स्किन को खूबसूरत और बेदाग तक बना सकता है. जब आप पपीते के छिलके से बने इस फेस पैक का इस्तेमाल अपने चेहरे पर करते हैं तो देखते ही देखते आपकी स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बन जाती है. इसके अलावा लंबे समय तक इस फेस पैक के इस्तेमाल से आपकी स्किन पर मौजूद काले धब्बे भी दूर हो सकते हैं. इस फेस पैक की एक खास बात यह भी है कि इसे तैयार करने में आपके ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं होते हैं.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
फेस पैक बनाने के लिए इन चीजों की पड़ेगी जरूरत
अगर आप पपीते के छिलके से फेस पैक तैयार करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पीते के छिलके, कच्चा दूध, शहद, थोड़ा सा बेसन, गुलाब जल और हल्दी की जरूरत पड़ेगी. इनमें से हर एक चीज को आपकी स्किन के लिए फायदेमंद माना जाता है और जब आप इन सभी चीजों को साथ में मिलाकर इस फेस पैक को तैयार करते हैं तो आपको कुछ ही समय में जबरदस्त परिणाम देखने को मिलते हैं. तो चलिए अब जानते हैं इस फेस पैक को तैयार करने का तरीका.
फेस पैक बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका

Comments