दिल्ली एमसीडी उपचुनाव परिणाम : जानिए 12 सीटों में कौन जीता कौन हारा,देखें पूरी लिस्ट

दिल्ली एमसीडी उपचुनाव परिणाम : जानिए 12 सीटों में कौन जीता कौन हारा,देखें पूरी लिस्ट

दिल्ली एमसीडी चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं. बीजेपी ने कुल 7 सीटों पर कब्जा किया है वहीं, आम आदमी पार्टी ने 3 सीटों पर विजय हासिल की है. संगम विहार सीट से कांग्रेस के कैंडिडेट को विजय मिली है जबकि चांदनी महल से मोहम्मद इमरान ने निर्दलीय जीत हासिल की है.

MCD के 12 वार्डों के उपचुनाव में बीजेपी ने 7 सीटें जीती हैं जबकि आम आदमी पार्टी ने 3 सीटों पर जीतीं, 1 कांग्रेस को मिली जबकि एक पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल की है. नीचे विनर कैंडिडेट की लिस्ट देखिए.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

सीट कैंडिडेट/ पार्टी जीत का अंतर
विनोद नगर सरला चौधरी (BJP) 1,769 वोटों से जीतीं
द्वारका बी मनीषा देवी (BJP) 9,100 वोटों से जीत
अशोक विहार वीना असीजा (BJP) 405 मतों से जीतीं
ग्रेटर कैलाश अंजुम मॉडल (BJP) 4,165 मतों से जीत
दिंचाऊं कला रेखा रानी (BJP) 5,637 मतों से जीत
चांदनी महल मोहम्मद इमरान (निर्दलीय) 4,592 वोटों से जीत
मुंडका अनिल (AAP) 1,577 मतों से जीत
संगम विहार ए सुरेश चौधरी (कांग्रेस) 3,628 मतों से जीत
शालीमार बाग बी अनीता जैन (BJP) 10,101 मतों से जीत
दक्षिण पुरी राम स्वरूप कनौजिया (AAP) 2,262 मतों से जीत
चांदनी चौक सुमन कुमार गुप्ता (BJP) 1,182 मतों से जीत
नारायणा राजन अरोड़ा (AAP) 148 मतों से जीत

इस बार के उपचुनाव में कांग्रेस के लिए खुशखबरी मिली है. पार्टी ने संगम विहार सीट से जीत हासिल की है. पिछले तीन विधानसभा चुनाव में बेहद खराब प्रदर्शन के दौर से गुजर रहे कांग्रेस के लिए ये खुशखबरी से कम नहीं है. पार्टी के कैंडिडेट सुरेश चौधरी ने 3,628 मतों से जीत हासिल की है.

वोट शेयर के मामले में बीजेपी ने इस चुनाव में अपने विरोधी दलों पर बड़ी बढ़त बनाई है. बीजेपी को 12 सीटों पर कुल 45.09 प्रतिशत वोट मिले हैं. आम आदमी पार्टी को इन सीटों पर कुल 34.95 फीसदी वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस को 12 सीटों पर कुल 13.44 प्रतिशत वोट मिले हैं. ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक को कुल 4.38 प्रतिशत वोट मिले हैं.

 







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments