कच्चे दूध से बना फेस पैक त्वचा को मुलायम बनाता है, टैनिंग कम करता है, डलनेस दूर करता है और स्किन को हेल्दी एवं फ्रेश लुक देता है. यह फेस पैक खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो बिना केमिकल और बिना खर्च के अपनी स्किन को घर बैठे निखारना चाहते हैं.
कच्चा दूध त्वचा की देखभाल में पहले समय से इस्तेमाल होने वाला एक प्राकृतिक और प्रभावी सौंदर्य-उपाय है. इसमें मौजूद विटामिन, लैक्टिक एसिड और मॉइस्चराइजिंग तत्व त्वचा को गहराई से साफ करने, नमी पहुंचाने और चेहरे पर प्राकृतिक ग्लो लाने में मदद करते हैं. कच्चे दूध से बना फेस पैक त्वचा को मुलायम बनाता है, टैनिंग कम करता है, डलनेस दूर करता है और स्किन को हेल्दी एवं फ्रेश लुक देता है. यह फेस पैक खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो बिना केमिकल और बिना खर्च के अपनी स्किन को घर बैठे निखारना चाहते हैं. नियमित उपयोग से त्वचा साफ, चमकदार और स्मूथ दिखाई देने लगती है. इसे आप घर में अपने चेहरे पर लगाकर चेहरे की खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं .
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
कच्चे दूध का फेस पैक बनाने के लिए कौन-कौन सी चीजों की जरूरत पड़ती है?
कैसे बनाएं फेस पैक घर पर?
एक बाउल में कच्चा दूध डालें, इसमें ध्यान रखना है कि दूध को फ्रिज से निकालकर नॉर्मल पर ले आएं . ठंडा न हो. इसमें बेसन या चावल का आटा मिलाएं . यह दूध को थिक बनाता है और स्किन की हल्की स्क्रबिंग करता है. अब एक चुटकी हल्दी डालें. यह स्किन को ग्लो देने और सूजन कम करने में मदद करती है. आप चाहे तो इसमें गुलाबजल मिलाएं . ये स्किन को ठंडक और फ्रेशनेस देने के लिए. अगर ड्राई स्किन हो तो थोड़ा शहद भी मिला सकते हैं. यह पैक को मॉइस्चराइज करता है. सभी चीज़ें अच्छी तरह मिलाकर एक स्मूद पेस्ट बना लें.
चेहरे में कैसे लगाएं?
चेहरे को साफ पानी से धो लें. इसके बाद ब्रश या हाथों की मदद से पूरा पैक चेहरे और गर्दन पर लगाएं . इसे 15–20 मिनट तक सूखने दें. हल्के गुनगुने पानी से सर्कुलर मोशन में धो दें.
इसके क्या होते हैं फायदे?
ये स्किन को नेचुरल ग्लो देता है, साथ ही साथ टैनिंग हटाता है. कई लोगों को स्किन में ड्राईनेस होता है ये उसे भी कम करता है. ये सारे पोर्स को साफ करता है. ये पैक त्वचा को मुलायम और ब्राइट बनाता है.

Comments