बिलासपुर : ओडिशा के निजी स्कूल में शिक्षिका ने प्रेम विवाह के लिए परिवारवालों को मना लिया। जब दुल्हा तय समय पर बरात लेकर पहुंचा तो वह शराब के नशे में धुत था। उसकी हरकतों को देखकर युवती ने शादी से इन्कार कर दिया। इसके बाद युवक अब युवती के परिवारवालों को फोन पर धमकी दे रहा है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
यह है पूरा मामला
युवती के साहस की सराहना कर रहे स्वजन
युवती ओडिशा में रहकर निजी स्कूल में पढ़ाती थी। इसी दौरान उसकी पहचान किशन सिंह से हुई थी। बाद में दोनों के बीच शादी को लेकर भी सहमति बन गई। इसके बाद युवती ने अपने परिवार के लोगों से इस संबंध में बात की। युवती ने किसी तरह परिवार के लोगों को भी शादी के लिए मना लिया। बेटी की खुशी के लिए परिवार के लोग बरात का स्वागत करने तैयारियों में जुट गए। दुल्हा जब अपने परिवार के लोगों को लेकर बिलासपुर पहुंचा तो युवती और उसके परिवार वालों के सामने उसकी हरकतें सामने आ गईं। जब युवती ने शादी से इन्कार किया तो परिवार के लोगों ने भी उसका साथ दिया।

Comments