बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : कलेक्टर रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन मे जिले के युवाओं को कला, साहित्य, संस्कृति एवं रचनात्मक प्रतिभाओं का मंच प्रदान करने के उद्देश्य से बेमेतरा जिला प्रशासन ने जिला स्तरीय युवा उत्सव 2025–26 के आयोजन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस वर्ष युवा उत्सव का आयोजन मैया-दीपावली सप्ताह के दौरान प्रस्तावित है। इस उत्सव के माध्यम से जिला, प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर तक युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। प्रशासन ने बताया कि युवा उत्सव में 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवक-युवतियां तथा 40 वर्ष तक के नागरिक भाग ले सकते हैं। राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार प्रतिभागी पूर्व में स्वयं माय भारत पोर्टल में पंजीकृत होने पर ही जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे। जिन प्रतिभागियों का पंजीयन अभी नहीं हुआ है, वे जल्द से जल्द पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
जिला स्तरीय युवा उत्सव हेतु विभिन्न विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी जिनमें लोकनृत्य, शास्त्रीय नृत्य, राज्य गीत, सुगम संगीत, लोकगीत, कहानी लेखन, वाद-विवाद, चित्रकला, कविता लेखन, निबंध, एकांकी, पारंपरिक वेशभूषा, रॉकबैंड— जैसी विधाएं शामिल हैं। इस वर्ष कुल 91 प्रतिभागियों के चयन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
विद्यालय/महाविद्यालय स्तर पर चयनित प्रतियोगी निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2025, शाम 5:00 बजे निर्धारित की गई है। जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागी आगे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भेजे जाएंगे। विभाग ने स्पष्ट किया है कि बिना पंजीयन कोई भी प्रतिभागी प्रतियोगिता में शामिल नहीं हो सकेगा।
जिला प्रशासन ने समस्त युवाओं, शिक्षण संस्थानों, कला एवं संस्कृति से जुड़े युवा समूहों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में युवा उत्सव 2025–26 में भाग लें और जिले की प्रतिभा को राज्य स्तर तक पहुंचाने में सहयोग करें। अधिक जानकारी के लिए प्रतिभागी जिला खेल अधिकारी/युवा कल्याण विभाग बेमेतरा से संपर्क कर सकते हैं | यह जिला स्तरीय युवा उत्सव न केवल युवाओं की रचनात्मकता को बढ़ावा देगा, बल्कि उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक बड़ा अवसर भी प्रदान करेगा।

Comments