गिरावट के बावजूद बिक्री में नंबर-1 बनी होंडा की ये बाइक

गिरावट के बावजूद बिक्री में नंबर-1 बनी होंडा की ये बाइक

भारतीय बाइक बाजार में 125cc श्रेणी हमेशा से सबसे मजबूत और भरोसेमंद सेगमेंट माना जाता है। प्रदर्शन, माइलेज और टिकाऊपन के चलते देश में इस कैटेगरी की मोटरसाइकिलों की मांग लगातार बनी रहती है। अक्टूबर 2025 में भी इस सेगमेंट में वही दृश्य देखने को मिला, लेकिन एक दिलचस्प मोड़ के साथ-सालाना गिरावट दर्ज करने के बावजूद होंडा की शाइन + एसपी इस श्रेणी में फिर नंबर-1 बनकर उभरी और बाकी सभी दिग्गज ब्रांडों को पीछे छोड़ दिया। होंडा शाइन + एसपी का दबदबा कायम अक्टूबर 2025 में होंडा शाइन + एसपी ने कुल 1,44,372 यूनिट की बिक्री के साथ लगभग 39% बाजार पर कब्जा जमा लिया। यह आंकड़ा बताता है कि उपभोक्ताओं के बीच होंडा की पकड़ कितनी मजबूत है। हालांकि बिक्री में 8.90% की सालाना गिरावट दर्ज की गई, लेकिन इसके बावजूद बाइक ने सेगमेंट में अपनी बादशाहत बनाए रखी। 

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

पिछले वर्ष अक्टूबर 2024 में इसकी बिक्री 1,58,471 यूनिट के आसपास रही थी, जिसके मुकाबले यह कमी जरूर है, लेकिन मार्केट लीडर की पोजीशन पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। पल्सर की चमक बढ़ी, बिक्री में तेज उछाल बिक्री के मोर्चे पर दूसरे स्थान पर बजाज पल्सर रही, जिसने इस बार शानदार छलांग लगाई। सालाना आधार पर 27.81% की बढ़ोतरी के साथ 87,562 यूनिट बिके। मजबूत इंजन और स्पोर्टी डिजाइन वाली पल्सर की मांग युवाओं के बीच लगातार बढ़ रही है और आंकड़े इसका साफ संकेत देते हैं। टीवीएस राइडर की स्थिर पकड़ तीसरी पोजीशन पर टीवीएस राइडर ने जगह बनाई। कंपनी ने 9.64% की सालाना वृद्धि के साथ कुल 56,085 यूनिट की बिक्री दर्ज की। कम्फर्ट, फीचर्स और कीमत के संतुलन ने इस बाइक को ग्राहकों की पसंद में बनाए रखा। हीरो ग्लैमर ने भी जताई मौजूदगी चौथे स्थान पर हीरो ग्लैमर रही, जिसने 18.34% की सालाना वृद्धि के साथ 28,830 यूनिट की बिक्री की।

 लंबे समय से 125cc सेगमेंट में अपनी पहचान बनाए रखी ग्लैमर का प्रदर्शन इस महीने भी संतोषजनक रहा। एक्सट्रीम 125 R की रफ्तार धीमी पांचवें नंबर पर हीरो एक्सट्रीम 125 R रही, लेकिन इस बार इसकी बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई। 38.14% की सालाना कमी के साथ केवल 24,582 यूनिट बिके। पहले की तुलना में उपभोक्ताओं की रुचि में कमी इस गिरावट की वजह मानी जा रही है। हीरो स्प्लेंडर की बिक्री पर भी असर छठे स्थान पर हीरो स्प्लेंडर रही, जिसकी 125cc वैरिएंट की बिक्री में 40.33% की गिरावट दर्ज हुई। केवल 18,566 यूनिट ही बिक पाए। माइलेज के लिए मशहूर यह बाइक इस महीने अपनी पुरानी रफ्तार बनाए रखने में थोड़ी कमजोर दिखी। होंडा हॉरनेट को मिले नए ग्राहक सातवें नंबर पर होंडा हॉरनेट रही, जिसे अक्टूबर 2025 में 9,899 नए ग्राहक मिले। कंपनी के इस मॉडल ने धीरे-धीरे फिर बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करनी शुरू कर दी है। बजाज फ्रीडम की बिक्री में भारी गिरावट आठवें स्थान पर बजाज फ्रीडम रही, जिसने 2,152 यूनिट की बिक्री दर्ज की। हालांकि, सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 92.84% की भारी गिरावट देखी गई, जो इस सेगमेंट के लिए एक बड़ा झटका है। केटीएम की सबसे कमजोर परफॉर्मेंस नौवें स्थान पर रही केटीएम, जिसकी बिक्री इस महीने केवल 6 यूनिट पर सिमट गई। 94.50% की सालाना गिरावट इस बात की ओर इशारा करती है कि कंपनी की 125cc रेंज उपभोक्ताओं की पसंद में अब वह स्थान नहीं बना पा रही, जो कभी माना जाता था।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments