सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ 4 और नक्सलियों के शव बरामद,मारे गए माओवादियों की संख्या हुई 16

सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ 4 और नक्सलियों के शव बरामद,मारे गए माओवादियों की संख्या हुई 16

जगदलपुर :  बीजापुर के गंगालूर इलाके में बुधवार को सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में बड़ी सफलता मिली है। पहले 12 माओवादियों के मारे जाने की पुष्टि की गई थी, लेकिन सर्चिंग आगे बढ़ने के बाद अब यह संख्या बढ़कर 16 हो गई है। सुरक्षाबलों को आज 4 और माओवादियों के शव मिले हैं। इसकी आधिकारिक पुष्टि DIG कमलोचन कश्यप ने की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 20 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

इस मुठभेड़ में DRG के 3 जवान शहीद हुए हैं, जिनमें प्रधान आरक्षक मोनू वडाड़ी, आरक्षक दुकारू गोंडे और जवान रमेश सोड़ी शामिल हैं। वहीं DRG के दो जवान घायल हुए हैं, हालांकि दोनों अब खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। मुठभेड़स्थल से बरामद हथियारों में SLR, INSAS और 303 राइफलें शामिल हैं। सभी शवों को कब्जे में ले लिया गया है। इलाके में अभी भी बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन जारी है और अतिरिक्त फोर्स को तैनात किया गया है।

ऐसे हुआ था मुठभेड़

यह मुठभेड़ बुधवार सुबह 9 बजे उस समय शुरू हुई जब DRG, STF, COBRA और CRPF की संयुक्त टीम बीजापुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर के वेस्ट बस्तर डिवीजन क्षेत्र में सर्चिंग कर रही थी। इसी दौरान नक्सलियों ने अचानक फायरिंग की, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments