एसडीएम ने रतनपुर उपार्जन केंद्र में किया औचक निरीक्षण, किसानों को मिली भरोसे की नई उम्मीद

एसडीएम ने रतनपुर उपार्जन केंद्र में किया औचक निरीक्षण, किसानों को मिली भरोसे की नई उम्मीद

एमसीबी : खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत जिले में संचालित धान खरीदी व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी एवं सुचारू बनाने के उद्देश्य से खड़गवां एसडीएम श्री विजयेन्द्र सारथी ने आज रतनपुर धान उपार्जन केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण से किसानों में विश्वास, सुरक्षा और उम्मीद का नया संचार देखा गया।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने उपार्जन केंद्र में उपस्थित किसानों से प्रत्यक्ष बातचीत की। उन्होंने तोल प्रक्रिया, टोकन प्रणाली, ट्रॉली कतार, व्यवस्था की समयबद्धता तथा उपलब्ध सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली। किसानों ने बताया कि इस वर्ष खरीदी प्रक्रिया अधिक पारदर्शी, सरल और व्यवस्थित है। समय पर तौल, सम्मानजनक व्यवहार और सहयोगी स्टाफ के कारण उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

एसडीएम सारथी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि छोटे एवं सीमांत किसानों के टोकन को प्राथमिकता के आधार पर लिया जाए, ताकि वे बिना प्रतीक्षा के अपना धान विक्रय कर सकें। साथ ही उन्होंने केंद्र में सफाई व्यवस्था, पेयजल, छाया, बैठने की उचित व्यवस्था, पारदर्शी तौल प्रक्रिया और निर्धारित समय में भुगतान सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश जारी किए। उन्होंने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि “शासन की मंशा किसानों को सम्मान पूर्वक, सुरक्षित और सुव्यवस्थित व्यवस्था उपलब्ध कराना है। उपार्जन केंद्रों में किसी भी प्रकार की अनियमितता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” एसडीएम ने समिति संचालकों एवं संबंधित कर्मचारियों को चेतावनी दी कि अनियमितता पाए जाने पर कठोर कार्रवाई अनिवार्य रूप से की जाएगी।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments