अखुरथ संकष्टी का व्रत भगवान गणेश को समर्पित है। चतुर्थी तिथि हर महीने आती है। पौष महीने में आने वाली चतुर्थी को अखुरथ संकष्टी चतुर्थी कहा जाता है। इस दिन व्रत करने से सभी बाधाओं का नाश होता है और काम में सफलता मिलती है। वैदिक पंचांग के अनुसार, इस बार अखुरथ संकष्टी चतुर्थी का व्रत दिन रविवार 07 दिसंबर, 2025 को रखा जाएगा। वहीं, जो साधक बप्पा के साथ शिव जी का आशीर्वाद चाहते हैं, उन्हें इस दिन शिवलिंग में कुछ खास वस्तुएं अर्पित करनी चाहिए। आइए जानते हैं।
शिवलिंग में चढ़ाएं ये 5 चीजें
बिल्व पत्र और दूर्वा
बिल्व पत्र भगवान शिव को बहुत प्रिय है, जबकि दूर्वा भगवान गणेश को। इन दोनों को शिवलिंग पर एक साथ चढ़ाने से शिव और गणेश जी दोनों की कृपा प्राप्त होती है। साथ ही जीवन में आ रही मुश्किलें दूर होती हैं।
शहद मिश्रित जल
शहद शुद्धता और मिठास का प्रतीक है। शिवलिंग पर शहद मिश्रित जल से अभिषेक करने से रोग दूर होते हैं और जीवन में मिठास आती है।
ऐसे में तांबे के पात्र में शुद्ध जल, थोड़ा सा शहद और गंगाजल मिलाकर शिव जी का अभिषेक करें।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
काले तिल
पौष महीना और चतुर्थी पर तिल का विशेष महत्व है। ऐसे में इस दिन काले तिल का दान करें। साथ ही शिवलिंग पर इसे चढ़ाएं। ऐसा करने से शनि दोष और कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है।
कच्चा दूध
कच्चे दूध से शिवलिंग का अभिषेक करना बहुत अच्छा माना जाता है। इससे मानसिक शांति और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। अभिषेक करते समय 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का जाप करें।
गुड़
इस शुभ दिन पर शिवलिंग गुड़ अर्पित करें या फिर गुड़ मिश्रित जल से अभिषेक करें। इस उपाय को करने से धन और कारोबार में उन्नति मिलती है। साथ ही शिव कृपा प्राप्त होती है।

Comments