भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को आम लोगों को बड़ी राहत देते हुए ब्याज दरों में कटौती का ऐलान कर दिया। रेपो रेट में 0.25% की कमी कर इसे 5.25% कर दिया गया है। लगातार बढ़ रही महंगाई और कमजोर हो रही खपत के बीच RBI का यह फैसला घर-कार लोन वालों के लिए बड़ी खुशखबरी साबित हो सकता है। तीन बैठकों से स्थिर चल रही नीतिगत दरों में आखिरकार बदलाव आया है, जिससे आर्थिक मोर्चे पर नई उम्मीदें जग गई हैं।

Comments