कांग्रेस संगठन की बड़ी तैयारी,दिल्ली मे प्रदर्शन व नवनियुक्त अध्यक्षों के पदभार ग्रहण पर रणनीति तय

कांग्रेस संगठन की बड़ी तैयारी,दिल्ली मे प्रदर्शन व नवनियुक्त अध्यक्षों के पदभार ग्रहण पर रणनीति तय

रायपुर :  शहर एवं ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस भवन गांधी मैदान में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई थी जिसमें 14 दिसंबर को दिल्ली में होने वाले प्रदर्शन एवं 6 दिसंबर को नवनियुक्त जिला अध्यक्षों के पदभार ग्रहण को लेकर चर्चा हुई।बैठक में उपस्थित पदाधिकारी से इन दोनों विषयों पर राय मांगी गई। बैठक में 14 दिसंबर को दिल्ली में प्रस्तावित SIR मुद्दे पर होने वाले विशाल जन प्रदर्शन पर भी रणनीति बनाई गई। प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार, शहर एवं ग्रामीण कांग्रेस के पदाधिकारियों को इस बड़े आंदोलन में सक्रिय और संगठित भूमिका निभाने का आह्वान किया गया। सभी पदाधिकारियों ने आंदोलन की आवश्यकता और उसकी गंभीरता पर अपनी अपनी राय व्यक्त की तथा इस प्रदर्शन को पूरी मजबूती के साथ सफल बनाने का सामूहिक संकल्प लिया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

इसके अलावा 6 दिसंबर को शहर एवं ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्षों के पदभार ग्रहण समारोह की रूपरेखा पर विस्तृत विचार विमर्श हुआ। कार्यक्रम को ऐतिहासिक और व्यवस्थित रूप से आयोजित करने हेतु सभी पदाधिकारियों से सुझाव मांगे गए। उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने अपने विचार रखते हुए कार्यक्रम को सफल और गरिमामय बनाने हेतु पूर्ण सहयोग देने की सहमति जताई। बैठक में अंत में निर्णय लिया गया कि दोनों कार्यक्रमों को ऐतिहासिक सफलता दिलाने के लिए संगठन स्तर पर समन्वय जिम्मेदारी एवं अनुशासन के साथ कार्य किया जाएगा।

इस अवसर पर शहर अध्यक्ष कुमार मेनन ग्रामीण अध्यक्ष राजेंद्र पप्पू बंजारे पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा पूर्व विधायक विकास उपाध्याय कुलदीप जुनेजा अनीता शर्मा प्रमोद दुबे गिरीश दुबे उधोराम वर्मा नंदलाल देवांगन आकाश तिवारी ममता राय नवीन चंद्राकर संजय सोनी प्रशांत ठेंगड़ी अशोक ठाकुर सतनाम पनाग देवकुमार साहू दिनेश ठाकुर मनोज कंदोई बंशी कन्नौजे अविनय दुबे जी श्रीनिवास राकेश धोतरे प्रवीण चंद्रकार सत्तू सिह आकाश दीवान मो फहीम अनिल रायचुरा गंगा यादव कशिश चंद्रकार पूनम यादव मोहसिन खान सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments