नगरी : नगर पंचायत नगरी के वार्ड क्रमांक 8 अंतर्गत ग्राम पंचायत कालीन की चारागाह भूमि पर नगर पंचायत के निवासी द्वारा कई वर्षों से मिट्टी संस्कार का कार्य किया जा रहा है। लेकिन भूमि नगर पंचायत नगरी के नाम दर्ज न होने के कारण वहाँ किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य संभव नहीं हो पा रहा है।इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत नगरी के अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस ने वन मंत्री केदार कश्यप के एकदिवसीय धमतरी प्रवास के दौरान अपनी विभिन्न मांगें उनके समक्ष रखीं। अध्यक्ष छाबड़ा ने मंत्री को अवगत कराया कि यह भूमि फॉरेस्ट लैंड होने के कारण पूर्व में वन विभाग द्वारा ग्राम पंचायत नगरी को चारागाह हेतु दी गई थी, परंतु अब पुनः वन विभाग द्वारा कब्जा करते हुए तार से फेंसिंग की जा रही है। उन्होंने मांग की कि लगभग 8 एकड़ भूमि को नगर पंचायत नगरी के नाम हस्तांतरित किया जाए जिससे मिट्टी संस्कार व स्थल के सौंदर्यीकरण के लिए स्थायी रूप से निर्माण कार्य किए जा सकें।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
मंत्री ने इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए धमतरी डीएफओ को तुरंत उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा बड़े झाड़ के जंगल क्षेत्र में निवासरत लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, वार्ड नंबर 12 में हरदीभाटा रोड पर ऑक्सीजन नगर के लिए प्रदूषण-मुक्त वातावरण, गार्डन निर्माण एवं ऑक्सीजन जनरेशन हेतु लगभग 1 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य स्वीकृत करने का आग्रह भी किया गया। वन मंत्री कश्यप ने सभी आवेदन स्वीकार करते हुए आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Comments