जिले में एसआईआर कार्य तेज़ी से पूर्णता की ओर, लगभग सभी पैरामीटर 100% के करीब

जिले में एसआईआर कार्य तेज़ी से पूर्णता की ओर, लगभग सभी पैरामीटर 100% के करीब

बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा के सतत निगरानी, निरीक्षण एवं मार्गदर्शन मे जिले में एसआईआर कार्य की प्रगति उल्लेखनीय रही है। नवीनतम ऐसी वाइज एसआईआर स्टेटस रिपोर्ट के अनुसार जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों—नवागढ़, बेमेतरा और साजा—में बीएलओ प्रशिक्षण, फॉर्म प्रिंटिंग, वितरण से लेकर डिजिटाइजेशन तक सभी चरणों में उत्कृष्ट प्रदर्शन दर्ज किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक जिले में कुल 870 बीएलओ नियुक्त हैं और सभी का प्रशिक्षण पूरा कर लिया गया है, जिससे कार्य को गति मिली है। जिले के कुल 8,01,756 मतदाताओं के लिए आवश्यक सभी इलेक्ट्रोर फॉर्म का 100 प्रतिशत प्रिंटिंग कार्य पूरा हो चुका है। वितरण का आंकड़ा भी लगभग सौ फीसदी तक पहुँच चुका है, जहाँ अब तक 8,01,755 फॉर्म वितरित किए जा चुके हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

डिजिटाइजेशन कार्य में भी जिला बेमेतरा प्रदेश में अग्रणी स्थिति में है। कुल 8,01,751 फॉर्म का डिजिटलीकरण पूरा होने के साथ यह आंकड़ा भी 100 प्रतिशत के निकट पहुँच गया है। मतदान केंद्र स्तर पर किए जा रहे मूल्यांकन में 859 केंद्रों ने 100 प्रतिशत डिजिटाइजेशन पूर्ण कर लिया है, जबकि सिर्फ 3 मतदान केंद्र ऐसे हैं जहाँ 99–99.99 प्रतिशत कार्य शेष है और इसे भी शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा। मतदाताओं द्वारा जमा किए गए फॉर्म की संख्या 62 है तथा जिले में कोई भी फॉर्म असंग्रहित नहीं है, जो दर्शाता है कि बीएलओ और क्षेत्रीय टीमों द्वारा घर-घर संपर्क अभियान प्रभावी रहा है।

एसआईआर कार्यों की यह स्थिति बताती है कि जिला प्रशासन, बीएलओ और निर्वाचन टीम ने समन्वय बनाकर तेज़ी और दक्षता से कार्य किया है। सभी विधानसभा क्षेत्रों में लगभग सभी पैरामीटर तय लक्ष्य के अनुरूप प्राप्त हो चुके हैं, जिससे बेमेतरा जिला आगामी निर्वाचन तैयारी में एक मजबूत और व्यवस्थित स्थिति में खड़ा है।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments