एमसीबी : जनकपुर स्थित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में आगामी 08 दिसंबर 2025, सोमवार को भारत सरकार की नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम के अंतर्गत प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला PMNAM का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष रोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले में दसवीं, बारहवीं, आईटीआई एवं डिप्लोमा उत्तीर्ण युवा प्रतिभागियों को अपने कौशल और योग्यता के अनुरूप रोजगार एवं अप्रेंटिसशिप अवसर प्राप्त करने का सुनहरा अवसर मिलेगा। संस्था द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मेले में प्रदेश और आसपास के विभिन्न प्रतिष्ठित उद्योगों को आमंत्रित किया गया है, जहां उद्योग स्वामी और प्रबंधक स्वयं उपस्थित होकर अपनी आवश्यकता अनुसार युवाओं का चयन करेंगे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
प्रतिभागी छात्र-छात्राएं अपने संपूर्ण मूल दस्तावेज और छायाप्रतियां साथ लाकर पंजीयन करा सकते हैं तथा अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर आवेदन की प्रक्रिया भी स्थल पर ही पूरी कर सकते हैं। आवश्यक दस्तावेजों में दसवीं और आईटीआई की अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक की छायाप्रति, आधार कार्ड, राशन कार्ड और दो पासपोर्ट साइज के फोटो अनिवार्य हैं। संस्था ने जिले के सभी इच्छुक युवाओं से अपील की है कि वे इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाते हुए समय पर उपस्थित हों और अपने करियर को नई दिशा दें। अधिक जानकारी हेतु योजना प्रभारी से 8458859820 पर संपर्क किया जा सकता है।

Comments