जिला जेल में विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर आयोजित

जिला जेल में विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर आयोजित

रायगढ़, 5 दिसम्बर 2025 :  राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार, प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री जितेन्द्र कुमार जैन के मार्गदर्शन तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ न्यायाधीश एवं सचिव श्रीमती अंकिता मुदलियार के नेतृत्व में जिला जेल रायगढ़ में विश्व एड्स दिवस पखवाड़े के अवसर पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। 

 कार्यक्रम का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़, स्वास्थ्य विभाग के टीम, जिला जेल रायगढ़ एवं एनजीओ निश्चय समिति के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। जिला जेल रायगढ़ में निरूद्ध बंदियों को एचआईवी संक्रमण के बारे अवगत कराते हुए, इस बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए प्रयास करने हेतु जानकारी दिया गया। चिकित्सक द्वारा जेल मे निरूद्ध बंदियों के स्वास्थ्य की जांच की गई।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

सचिव श्रीमती अंकिता मुदलियार के द्वारा जागरूकता शिविर में बंदियों को प्राप्त होने वाले निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह  के विषय में विस्तार से जानकारी दिया गया। जेल में निरूद्ध बंदियों को आगामी 13 दिसम्बर को आयोजित नेशनल लोक अदालत को देखते हुए, राजीनामा योग्य प्रकरणों एवं राजीनामा के माध्यम से प्रकरणों के निराकरण के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। जागरूकता शिविर कार्यक्रम में सचिव श्रीमती अंकिता मुदलियार, प्रतिधारक अधिवक्ता श्री मुकेश गोयल, जेल अधीक्षीका शोभा रानी, जिला चिकित्सा से काउंसलर श्रीमती कान्ति तिवारी, पुष्पा पटेल, एवं लेब टेक्नीशियन मनोज प्रधान, एनजीओ से निश्चय समिति के प्रोग्राम मैनेजर रूमाबोस एवं हेमन्त तिवारी, तथा पैरालीगल वालिंटियर हरीश षडंगी, आयुश देवांगन, मोनू पटेल और जेल मे निरूद्ध बंदी उपस्थित रहे।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments