सर्दियों में चेहरे पर नमी कम हो जाती है और स्किन खराब होने लगती है, इसलिए कई लोग पार्लर में महंगे फेशियल करवाते हैं। लेकिन घर में मौजूद साधारण सी चीजों से भी आप बिना पैसे खर्च किए फेशियल कर सकते हैं।
खास बात ये है कि इस फेशियल से आप केमिकल वाले प्रोडक्ट से भी बच सकते हैं। वहीं, चेहरे पर चमक पार्लर जैसी ही मिल जाएगी। यहां कुछ आसान स्टेप्स दिए गए हैं। जिन्हें अपनाकर आप साफ, मुलायम और निखरी स्किन फिर से पा सकते हैं।
1. क्लेंजिंग: कॉटन को कच्चे दूध में भिगोकर हल्के हाथों से चेहरे पर लगाएं। दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड मृत स्किन को नरम करता है और गहरी सफाई में हेल्प करता है।
2. स्क्रब: नींबू छिलका और दलिये का इस्तेमाल आप यहां कर सकते हैं। सबसे पहले नींबू के छिलके का पाउडर बना लो, उसमें एक चम्मच दलिया और थोड़ा गुलाब जल मिला लो, बस तैयार है आपका घर पर बना स्क्रब। घर पर बने इस स्क्रब को 2-3 मिनट तक हल्के गोलाकार में मालिश करें। फिर गुनगुने पानी से धो लें। यह स्क्रब मृत कोशिकाओं को हटाता है और स्किन को समतल बनाता है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
3. नेचुरल ब्लीच: 10 मिनट तक शहद को चेहरे पर लगाएं। शहद एंटी-बैक्टीरियल और मॉइस्चराइजर है, जो स्किन के टोन को हल्का करता है और निखार लाता है।
4. स्टीम: एक बर्तन में पानी उबालें, उसमें 2-3 बूंदें गुलाब जल डालें और 5-7 मिनट तक भाप लें। यह पोर्स को खोलता है और स्किन को हाइड्रेट करता है।
5. मास्क और मसाज: टमाटर-खीरा-शहद का आप यहां इस्तेमाल कर सकते हैं। एक पका हुआ टमाटर, खीरा और 1 चम्मच शहद का पेस्ट बनाएं।
इस पेस्ट को 15 मिनट फ्रिज में ठंडा करें, फिर चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट बाद हल्के हाथों से मसाज करते हुए ठंडे पानी से धो लें। यह मास्क पोर्स को टाइट करता है और स्किन को ताजा बनाता है। डर्मेटोलॉजिस्ट कहते हैं कि नेचुरल सामग्री में एंटीऑक्सीडेंट और पोषक तत्व होते हैं, जो लगातार इस्तेमाल करने से स्किन साफ होती है और सर्दियों में भी इससे स्किन को हाइड्रेटेड रखा जा सकता है।
इन आसान से स्टेप्स को हफ्ते में 2 बार अपनाने से स्किन में साफ साफ फर्क दिखाई देता है। घर में मौजूद सामग्री से किया गया यह फेशियल किफायती है, साथ ही केमिकल मुक्त भी है, इसलिए इससे किसी प्रकार की जलन या एलर्जी का जोखिम भी नहीं रहता है।

Comments