नगरी : नगर पंचायत नगरी में अब विकास की धारा अविरल रूप से बहने लगेगी,इस कड़ी की शुरुआत 78 लाख 65 हजार के 6 महत्वपूर्ण विकास कार्यो की स्वीकृति के साथ हो चुकी है।ज्ञात हो कि पूर्व में अनेक विकास कार्य नगर पंचायत नगरी के अंतर्गत स्वीकृत भी हुए है और पूर्ण भी हो गए।अब विकास की अविरल धारा के लिए प्रयासरत नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा को नगरीय निकाय मंत्री छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव का आशिर्वाद प्राप्त हुआ और 6 निर्माण कार्यो की स्वीकृति के साथ एक नई बयार बहने लगी।अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा ने बताया कि धमतरी जिले के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर की विकास परक सोच को जहां दमदार संगठन के नेतृत्वकर्ता जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस पूर्व विधायक द्वय पिंकी शिवराज शाह व श्रवण मरकाम का सहयोग मिला वहीं धमतरी नगर निगम महापौर रामु रोहरा का महत्वपूर्ण मार्गदर्शन इस विकास कार्य की सौगात दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा व उपाध्यक्ष विकास बोहरा ने बताया कि अभी आने वाले दिनों में इन समस्त लोगो के ही नेतृत्व में विकास की एक बड़ी सौगात नगरी नगर पंचायत को और मिलने वाली है। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर का सपना है कि नगरी नगर पूर्ण विकसित नगर पंचायत की श्रेणी में खड़ा हो और इस सपने को साकार करने में पूर्व विधायक द्वय पिंकी शिवराज शाह,श्रवण मरकाम सहित धमतरी निगम के महापौर रामु रोहरा व जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस का पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है जिससे नगर विकास में एक नया इतिहास लिखा जावेगा।
प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय व नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव के द्वारा 78लाख 65 हजार के 6 विकास कार्यो की स्वीकृति में माता तालाब सौंदर्यीकरण वार्ड 15 में 39 लाख 25 हजार,वार्ड क्रमांक 1,5,7,8, 13 व 14 में बोर खनन हेतु 7 लाख 30 हजार,वार्ड क्रमांक 1 में पम्प हॉउस व शौचालय निर्माण हेतु 1लाख 86 हजार,वार्ड क्रमांक 4 में पम्प हॉउस व शौचालय निर्माण हेतु 2लाख 27 हजार,वार्ड क्रमांक 8 में मण्डी के सामने सीसी रोड हेतु 14 लाख 45 हजार व वार्ड क्रमांक 14 में डामरीकरण हेतु 13 लाख 52 हजार रुपये की स्वीकृत प्राप्त हुई है।नगर पंचायत नगरी को लाखों रुपये की सौगात मिलने पर नगर पंचायत के समस्त सभापति एवं पार्षदगणों ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव तथा सभी जनप्रतिनिधियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है।

Comments