शिक्षकों की मनमानी समय से पूर्व करते हैं स्कूल की छुट्टी,बच्चों ने लगाया आरोप

शिक्षकों की मनमानी समय से पूर्व करते हैं स्कूल की छुट्टी,बच्चों ने लगाया आरोप

सरगुजा : सरगुजा जिले का आकांक्षी विकासखंड लखनपुर में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरीके से चरमरा गई है किसी न किसी मामले को लेकर शिक्षा विभाग हमेशा सुर्खियों में रहता है। निर्धारित समय से पहले स्कूलों में छुट्टी करने का मामला सामने आया है। जहां बच्चों ने आरोप लगाया है कि प्रतिदिन दोपहर 3:बजे स्कूल की छुट्टी शिक्षकों के द्वारा कर दी जाती है। दरअसल पुरा मामला लखनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पुहपुटरा के चिलबिल प्राथमिक शाला का है। इस स्कूल में दो शिक्षक पदस्थ है। शिक्षक राकेश पांडेय अवकाश पर है। शिक्षिका मरियम तिर्की के द्वारा संकुल समन्वयक एव खंड शिक्षा अधिकारी को बिना किसी सूचना के 5 दिसंबर दिन शुक्रवार की दोपहर लगभग 3:00 बजे स्कूल की छुट्टी कर दी गई। जब स्थानीय मीडिया कर्मी वहां पहुंचे और शिक्षिका से समय पूर्व स्कूल की छुट्टी किये जाने के संबंध में पूछा गया तो उनके द्वारा कहा गया शिक्षक की अवकाश होने पर स्कूल के टाइम में संकुल केंद्र जाकर कार्यालयीन किताब लेने जाने के लिए स्कूल की छुट्टी कर दिया गया है। वही छुट्टी के संबंध में स्कूली बच्चों ने आरोप लगाया है कि प्रतिदिन शिक्षकों के द्वारा दोपहर 3:00 बजे स्कूल की छुट्टी कर दी जाती है। अब देखने वाली बात होगी कि किस प्रकार की कार्यवाही इन शिक्षकों के ऊपर विभागीय अधिकारियों के द्वारा की जाती है या फिर कारण बताओ नोटिस जारी कर कार्यवाही के नाम पर महज खाना पूर्ति कर दिया जाएगा। नियमों को ताक पर शिक्षकों के द्वारा मनमानी तरीके से स्कूल का संचालन किया जा रहा है। लखनपुर विकासखंड क्षेत्र के स्कूलों में कोई सुधार होता नहीं दिख रहा है। स्कूली बच्चों ने आरोप लगाया है कि यहां पर स्कूल की छुट्टी 3 बजे ही कर दी जाती हैं। यह भी आरोप है कि आये दिन कभी शिक्षक कभी शिक्षिका स्कूल से गायब रहते है।एक दो दिन के अंतराल में कभी शिक्षक हाजिर रहते तो कभी शिक्षिका स्कूल से नदारद रहती हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

शिक्षिका मरियम तिर्की

इस संबंध में शिक्षिका मरियम तिर्की ने कहा कि शिक्षक राकेश पांडे के अवकाश पर होने से एफएलएन का बुक लेने संकुल केंद्र जाना था इसलिए स्कूल की छुट्टी किया गया। रविवार को होने वाले महा परीक्षा अभियान को लेकर ब्लॉक मुख्यालय पेपर लेने भी जाना था।

संकुल समन्वयक साकेत गिरी

इस संबंध में संकुल समन्वयक साकेत गिरी से मोबाइल फोन से बात करने कहा कि बिना किसी सूचना के शिक्षिका के द्वारा स्कूल की छुट्टी किया गया है जो कि गलत है। उन्हें समयानुसार स्कूल का संचालन सुबह 10 से शाम 4:00 बजे तक करना है।
खंड शिक्षा अधिकारी देव कुमार गुप्ता ने कहा- संज्ञान में बात आई है बंद के संबंध में शिक्षक शिक्षिका से पूछताछ की जायेगी।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments